जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे क्रासिंग बंद होने की सूचना पर हृदयपुर गांव में हंगामा, मौके पर पहुंचे सीओ साहब

गांव के प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने बताया यह अंडरपास कई गांवों को जोड़ता है। इसी रास्ते बच्चों को स्कूल जाना होता है। हालांकि मौके पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस समेत सीओ अनिरुद्ध सिंह पहुंच कर प्रदर्शनरत ग्रामीणों को समझाने – बुझाने में जुट गए हैं।
 

मुगलसराय कोतवाली के हृदयपुर गांव का मामला

सीओ अनिरुद्ध सिंह ने ग्रामीणों को समझाया

मानव रहित रेलवे क्रासिंग की जगह बनेगा अंडरपास

जनपद चंदौली के मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हृदयपुर गांव के समीप मानव रहित रेलवे क्रासिंग बंद होने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण लाम बंद होकर हंगामा करने लगे। इस दौरान उन्होंने मानव रहित रेलवे क्रासिंग बंद किए जाने का जमकर विरोध करते हुए वैकल्पिक रास्ते की मांग की।
गांव के प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने बताया यह अंडरपास कई गांवों को जोड़ता है। इसी रास्ते बच्चों को स्कूल जाना होता है। हालांकि मौके पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस समेत सीओ अनिरुद्ध सिंह पहुंच कर प्रदर्शनरत ग्रामीणों को समझाने – बुझाने में जुट गए हैं।

 railway crossing closing
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की बातों और मांगों को सुनकर वास्तविकता से रूबरू कराया। मौके पर अधिकारियों ने कहा कि रेलवे अंडरपास बनाने के लिए मानव रहित क्रासिंग बंद किया जा रहा है। सरकार द्वारा पास हृदयपुर मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया की जा रही है।

रेलवे के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग पर आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही है। अधिकारियों के आश्वासन पर हंगामा काट रहे ग्रामीण शांत हो गए हैं और अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*