जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

...इसलिए कर दी अपनी बीवी की हत्या, कई सालों से चल रही प्रेम-कहानी

मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर में मृतका के पिता जहीर ने आरोप लगाया था चार अप्रैल को सुबह दस बजे दामाद फारुख ने फोन से सूचना दी कि नुसरत की मौत हो गई है।
 

घर में रंगे हाथ पकड़ने पर की थी हत्या

बीवी का भांजे के साथ था अवैध सम्बन्ध

इसीलिए गुस्से में गला दबाकर कर दी थी हत्या

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बीस दिन पहले हुई महिला की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को उसके पति फारुख को गोपालापुर स्थित मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार फारूख की पत्नी के उसके भांजे के साथ नाजायज संबंध थे। इससे नाराज होकर उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के गोपालापुर निवासी फारुख की शादी वाराणसी के बजरडीहा आजाद नगर निवासी नुसरत बानो के साथ हुई थी। मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर में मृतका के पिता जहीर ने आरोप लगाया था चार अप्रैल को सुबह दस बजे दामाद फारुख ने फोन से सूचना दी कि नुसरत की मौत हो गई है। इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो नुसरत का शव बाथरूम में पड़ा था और उसके गले पर चोट के निशान थे।

वहीं पति मौके से फरार हो गया था। पोस्मार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पुलिस ने पति फारुख और भांजे रोशन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने हत्यारोपी फारुख को गोपालापुर मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया।

 पुलिस की पूछताछ में फारुख ने बताया कि उसकी पत्नी के भांजे के साथ नाजायज संबंध थे। आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन भी उसने अपनी पत्नी को भांजे के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। उस दौरान उसका भांजा मौका पाकर भाग गया। गुस्से में उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*