कैली गांव में मड़ई जलाने का मामला, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह करेंगे जांच
पुलिस चौकी प्रभारी पर मड़ई जलाने का आरोप
अलीनगर थाना क्षेत्र कैली गांव में 7 जुलाई जली थी मड़ई
दो पक्षों के बीच आपस में मारपीट का मामला
पुलिस ने दोनों पक्षों पर की थी कार्रवाई
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र कैली गांव में 7 जुलाई को जमीन विवाद में एक पक्ष ने पुलिस चौकी प्रभारी पर अपनी मड़ई को जलवा देने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच पुलिस महकमे ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह को सौंप दी है।
इसे भी पढ़े....अब तो DM के आदेश को भी नहीं माने बिजली विभाग के अफसर, चली गयी गोपाल की जान
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच आपस में मारपीट हुई थी, इसमें कुछ लोग घायल हुए थे और पुलिस ने उनके खिलाफ में विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की थी। घायलों में कुछ का इलाज ट्रॉमा सेंटर में भी चल रहा है। इसी दौरान एक पक्ष द्वारा सरकारी जमीन पर लगाई गई इस लड़ाई में आग लगा दी गई और इसको उसका आरोप पुलिस चौकी के प्रभारी पर लगाया गया है।
इसे भी पढ़े....चंदौली में गंगा का जलस्तर लगा बढ़ने, कई सीढ़ियां डूबने से होने लगा अंदाजा
वहीं इस पूरे मामले में चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि यह पूरा मामला तो पक्षों में मारपीट से जुड़ा हुआ है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई थी। इसीलिए पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य थे इस तरह का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
मामला संदेहास्पद दिखाई देने के कारण इस पूरे प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह को सौंप दी गई है। पुलिस अधीक्षक चंदौली की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मामले के संज्ञान में आने पर इसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह कर रहे हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






