जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समय मिले तो इस सड़क पर ध्यान दे दीजिए विधायकजी, कई गांवों के यात्री देंगे दुआएं

चंदौली जिले के दुलहीपुर क्षेत्र का साहूपुरी-पड़ाव मार्ग खस्ताहाल हो गया है । जिससे लोग परेशान हैं। तीन किलोमीटर की सड़क पर 400 से ज्यादा गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क से रोज 22 गांवों के लोग आते-जाते हैं।
 

खराब सड़क की हालत से लोग हो रहे हैं परेशान

आखिर कब हो पाएगी इस सड़क की मरम्मत

इस सड़क से 22 गांव के लोगों का होता है आवागमन

चंदौली जिले के दुलहीपुर क्षेत्र का साहूपुरी-पड़ाव मार्ग खस्ताहाल हो गया है । जिससे लोग परेशान हैं। तीन किलोमीटर की सड़क पर 400 से ज्यादा गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क से रोज 22 गांवों के लोग आते-जाते हैं। क्षेत्र के लोगों ने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन सड़क की मरम्मत करने वाला कोई नहीं है। लोगों की गुहार किसी को सुनाई नही दे रही है। सभी अधिकारी अपने कान बंद करके बैठे हुए हैं।

बताते चलें कि पीडीडीयू नगर तहसील के साहूपुरी स्थित एनडीआरएफ बटालियन से पड़ाव मार्ग की करीब तीन किलोमीटर सड़क से हाइडिल साहूपुरी, रेलवे कॉलोनी, हृदयपुर, खजूरगांव, पुरैनी, एकौनी, कमलापुर, सैदपुरा, भूजहुंवा, खुटहां, मन्नापुर, गोबिनापुर, परोरवां, गोबरियां समेत 22 गांवों के लोग आते-जाते हैं। पीडीडीयू नगर जंक्शन और वाराणसी जाने के लिए भी इसी मार्ग का ज्यादा प्रयोग ज्यादा करते हैं। वर्ष 2018 में पंचवर्षीय योजना के तहत इस सड़क का निर्माण कराया गया था। अब यह सड़क टूटकर बिखर गई है। गिट्टियां उखड़ गई हैं और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।

बरसात के मौसम में समस्या और गंभीर हो जाती है। बारिश होने पर गड्ढों में जलभराव हो जाता है, जिससे लोगों को इस मार्ग पर आवागमन दुश्वार हो जाता है। वहीं, लोग हादसों का शिकार भी होते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन आज तक सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई।

क्षेत्र में रहने वाले चंदन विश्वकर्मा, घनश्याम पटेल, जावेद खान, पंकज मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, दिलीप पटेल, परमानंद यादव, सुरेंद्र चौहान, रामधनी पाल और नौशाद अहमद आदि ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*