जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दीपावली सुरक्षा देखने आ धमके आईजी साहब, जाना मुगलसराय के इलाके का हाल

उपर्युक्त अधिकारियों ने जनमानस से अपील किया कि त्योहार को शांतिपूर्वक व हर्षोउल्लास के साथ मनाएं। असामाजिक व शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
 

दिवाली पर्व के दौरान जांच पड़ताल

पुलिस महानिरीक्षक का दौरा

मुगलसराय में पैदल मार्च कर सुरक्षा का लिया जायजा

थानेदार व सीओ दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चंदौली जिले में बुधवार 30 अक्टूबर को पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता द्वारा पं. दीनदयाल नगर में  दीपावली त्यौहारों के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया। भ्रमण के दौरान सर्राफा की दुकानों व पटाखा बिक्री स्थल पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने हेतु तथा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग हेतु निर्देश दिये ।

IG Mohit Gupta Inspection

इसके साथ ही आईजी महोदय द्वारा आमजनमानस से संवाद कर शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया। साथ ही संवेदनशील स्थलों एवं सर्राफा बाजार में सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों की व्यवस्था का भी जायजा लिया। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही।

IG Mohit Gupta Inspection

उपर्युक्त अधिकारियों ने जनमानस से अपील किया कि त्योहार को शांतिपूर्वक व हर्षोउल्लास के साथ मनाएं। असामाजिक व शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भ्रामक व अफवाह खबरों से बचे और ना ही शेयर करें।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, एसडीएम पं. दीनदयाल नगर आलोक कुमार, क्षेत्राधिकारी पं. दीनदयाल नगर आशुतोष  व थाना प्रभारी मुगलसराय सहित अन्य पुलिसबल मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*