GRP की बड़ी कार्रवाई, DDU जंक्शन पर पकड़ा गया 24.40 लाख रुपए का अवैध कैश
DDU जंक्शन पर 24.40 लाख रुपए जब्त
अमृतसर से हावड़ा जा रहे युवक से चुनाव की अवैध नकदी बरामद
अवैध नकदी बिहार चुनाव में खर्च करने की थी योजना
नकदी आयकर विभाग वाराणसी को सौंपी गयी
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता के चलते एक बड़ी रकम पकड़ी गई है, जिसके बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई। जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) टीम ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक के पास से 24 लाख 40 हजार रुपए की भारी नकदी बरामद की है।
यह कार्रवाई शुक्रवार की रात्रि में डीडीयू जंक्शन पर संदिग्ध व्यक्तियों और लगेज की जांच के दौरान हुई। जीआरपी ने एक युवक, जिसकी पहचान घनश्याम वर्मा पुत्र अमरनाथ वर्मा, निवासी मुंशीपुरा, थाना मौनाथ भांजन, जिला मऊ के रूप में हुई, को रोककर उसकी तलाशी ली। युवक अमृतसर से हावड़ा की ओर जा रहा था।

तलाशी के दौरान उसके बैग से भारी मात्रा में नकदी मिली। जब जीआरपी ने युवक से इस धनराशि से संबंधित दस्तावेज या वैध प्रमाणपत्र दिखाने को कहा, तो वह कोई संतोषजनक जवाब या कागज प्रस्तुत नहीं कर सका।
प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने दावा किया कि यह रकम निजी कार्य हेतु थी, लेकिन कोई ठोस प्रमाण न मिलने पर जीआरपी ने धनराशि जब्त कर ली। आशंका जताई जा रही है कि यह बरामद राशि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अवैध रूप से उपयोग करने के उद्देश्य से ले जाई जा रही थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, घटना की सूचना तत्काल आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। आयकर विभाग की टीम डीडीयू जंक्शन पहुंची और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि बरामद धनराशि को आयकर अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया है।
फिलहाल, युवक से विस्तृत पूछताछ जारी है ताकि रकम के वास्तविक स्रोत और अंतिम उपयोगकर्ता का पता लगाया जा सके। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों ने चेकिंग और सतर्कता और बढ़ा दी है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






