जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यात्रियों के जान के साथ हो रहा है खिलवाड़, गर्मी में अवैध वेंडरों द्वारा स्टेशन पर बेची जा रहा है खाद्य सामग्री

मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए कार्टून व झोले में भरकर खुलेआम पूड़ी सब्जी, ब्रेड पकोड़ा और खाद्य पदार्थ की बिक्री चिल्ला चिल्ला कर अवैध वेंडरों द्वारा ट्रेन तथा प्लेटफार्म पर बेचा जा रहा है।
 

अवैध वेंडरों द्वारा स्टेशन पर खुलेआम बिक रहा दोयम दर्जे का खाना

मनमाने दाम और खुले झोले में बिक रही खाद्य सामग्री

वीडियो बनाने पर धमकाते हैं वेंडर

आखिर रेल प्रशासन क्यों बना रहता है मौन दर्शक

चंदौली जनपद के डीडीयू जंक्शन पर रेल प्रशासन के नाक के नीचे भारी मात्रा में अवैध वेंडरों द्वारा दोयम दर्जे की खाद्य सामग्री बेचकर यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। डीडीयू जंक्शन इस समय भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सुर्खियों में है। सीबीआई लगातार भ्रष्टाचार की पोल खोलने में जुटी हुई है, उसके बावजूद भी डीडीयू जंक्शन पर अवैध कारोबार का धंधा जोरों पर फल फूल रहा है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के डीडीयू जंक्शन जो पूर्वोत्तर का मुहाना कहा जाता है। इसकी एशिया में सबसे बड़े यार्ड के रूप में भी पहचान है। प्रतिदिन लगभग 25 हजार लोगों का आवागमन होता है और पूर्व मध्य रेल मंडल का कार्यालय भी यहां है। उसके बावजूद जंक्शन के आठों प्लेटफार्म पर खुलेआम अवैध वेंडरों द्वारा मानक की धज्जियां उड़कर दोयम दर्जे के खाद्य पदार्थों की बिक्री की जा रही है।

DDU जंक्शन पर अवैध वेंडरों का आतंक

गर्मी में जहां आने जाने वाले यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, वहीं मनमाने दाम पर खाद्य पदार्थों की बिक्री भी की जा रही है। जहां डीडीयू जंक्शन पर पूर्व मध्य रेलवे का मंडलीय कार्यालय है। सारे मंडल के अधिकारी बैठते हैं। वहीं आरपीएफ एवं जीआरपी का पोस्ट भी है। सुरक्षा कर्मी भी लगातार प्लेटफार्म पर चक्रमण करते है, लेकिन इसके बाद भी तरह के अवैध कारोबार को खुलेआम करने की छूट दी जा रही है।

DDU जंक्शन पर अवैध वेंडरों का आतंक

अवैध वेंडरों का डीडीयू जंक्शन पर ऐसा दबदबा है कि उनको कोई रोकता और टोकता नहीं है। ऐसा लगता है कि उनको खुले रूप से रेलवे प्रशासन का साथ मिलता है, जिससे वह धड़ल्ले से अपना काम कर रहे हैं। अगर कोई भी उनका वीडियो बनाता है या फोटो खींचता है तो उसके साथ अभद्रता पर उतर जाते हैं।              

DDU जंक्शन पर अवैध वेंडरों का आतंक

मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए कार्टून व झोले में भरकर खुलेआम पूड़ी सब्जी, ब्रेड पकोड़ा और खाद्य पदार्थ की बिक्री चिल्ला चिल्ला कर अवैध वेंडरों द्वारा ट्रेन तथा प्लेटफार्म पर बेचा जा रहा है। इसको क्या माना जाए, इस कार्य में रेल प्रशासन की मिली भगत है या इनके आगे नतमस्तक है।

इस संबंध में रेलवे विभाग के कोई अधिकारी तथा सुरक्षा से जुड़े सुरक्षा विभाग के भी अधिकारी बताना या फोन उठाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह अवैध वेंडर खुलेआम स्टेशन एवं ट्रेन में खाद्य सामग्रियों की बिक्री कर रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*