गड्ढे में बहा दी गयी 1450 लीटर अवैध शराब, अलीनगर पुलिस ने की कार्रवाई
अलीनगर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन
नष्ट की गयी 10 लाख की शराब
जेसीबी से गड्ढा खोदकर जमीन में दबायी शराब
चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के दौरान थाने में गिरफ्तारी के बाद बरामद की गयी शराब के निस्तारण की कार्यवाही की है। अलीनगर पुलिस ने थाने में दर्ज 7 मुकदमों में पकड़ी गई कच्ची, देसी तथा अंग्रेजी शराब को नष्ट कराया है। इस दौरान 1450 लीटर शराब को नष्ट किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार के निर्देशानुसार थाना अलीनगर द्वारा माल मुकदमाती (अवैध शराब) को न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा गठित टीम की मौजूदगी में नष्ट किया गया।
इस दौरान बनायी गयी टीम के सदस्यगण के रुप में अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय के लिपिक, दीपक कुमार बिन्द, आबकारी अधिकारी जय प्रकाश पाण्डेय, थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय की मौजूदगी में शनिवार को वीडियोग्राफी कराकर कुल 7 अभियोगों के मालों को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर जमीन में नष्ट किया गया।
इस दौरान 165 पेटी (1450 लीटर) अवैध देशीस अंग्रेजी शराब को गड्ढे में डालकर विनष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार की गयी। नष्ट की गयी अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रूपये बतायी जा रही है।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही के दौरान मौके पर अन्य अधिकारियों के अलावा अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार, सीजेएम कोर्ट के लिपिक दीपक कुमार बिंद, आबकारी निरीक्षक जयप्रकाश पांडेय के अलावा अलीनगर थाने के प्रभारी शेषधर पांडेय और उपनिरीक्षक मुकेश तिवारी के साथ हेज मुहर्रिर रामाकांत पासवान मौके पर मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*