जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ ने श्याम बाबू बिंद की बेटी अंजलि बिंद की सफलता पर मनायी खुशी

पत्र विक्रेता श्याम बाबू बिंद ने बिटिया के उज्जवल भविष्य के लिए बड़े हिम्मत से आगे बढ़कर कठिन फैसला लेते हुए एजुकेशन लोन लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करायी और फीस भरा।
 

हॉकर की बेटी ने पाया लाखों का पैकेज

अखबार सेंटर पर मनायी गयी खुशी

पत्र विक्रेता श्याम बाबू बिंद की लोन लेकर पढ़ाने की कोशिश सफल

चंदौली जिले के भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया को अखबार सेंटर पर गगनभेदी नारा व मिठाई खिलाकर वाराणसी भेलूपुर अखबार सेंटर के वरिष्ठ नेता श्याम बाबू बिंद की बेटी अंजलि बिंद अपने पहले इंटरव्यू में रक्षा मंत्रालय के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के लिए चुने जाने पर बधाई दी गई।

 इस अवसर पर लोगों ने मिठाई वितरण कर हर्ष व खुशी व्यक्त किया। प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी अंजलि बनारस में सीबीएसई से 2019 में 12वीं पास करने के बाद तैयारी के दूसरे साल में  जेईई-मेंस क्लीयर कर लिया। इसके बाद गोरखपुर स्थित एमएमएम टीयू में सीट मिली। लेकिन मगर परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि कॉलेज व हॉस्टल का फीस भर सकें।

इसके बाद पत्र विक्रेता श्याम बाबू बिंद ने बिटिया के उज्जवल भविष्य के लिए बड़े हिम्मत से आगे बढ़कर कठिन फैसला लेते हुए एजुकेशन लोन लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करायी और फीस भरा। आज उनकी होनहार बेटी 12 लाख सालाना के शुरुआती पैकेज पर नौकरी पा गयी है। यह अखबार विक्रेताओं के लिए बड़ा ही हर्ष की बात है कि बाबा काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना किया गया कि बेटी निरंतर आगे बढ़े।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने कहा कि आप लोग भी अपने बच्चों पर पेट काटकर पढ़ने का काम करें। शिक्षा से ही परिवार व देश का उत्थान हो सकता है। शिक्षा एक ऐसी चीज है कि कोई इसे चुरा नहीं सकता। बच्चे ही उज्जवल भविष्य हैं।

 इस अवसर पर भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, अमित कुमार शर्मा, संजय सिंह, राजेश सिंह, रमेश पटेल, राहुल कुमार, कमलेश विश्वकर्मा, शक्तिमान, कुलवंत विश्वकर्मा, कयामुद्दीन अंसारी, मिथिलेश, सुनील नेता, डॉक्टर अंजनी पांडेय, एडवोकेट मुन्ना गुप्ता आदि लोग थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*