पाइपलाइन में आग लगे तो इन टोल फ्री नंबरों पर करें फोन, ऐसी थी फायर मॉक ड्रिल
इंडियन आयल कॉरपोरेशन की फायर मॉक ड्रिल
आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए किया जागरूक
संबंधित पार्टनर्स एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम भी रही मौजूद
तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन कर मॉक ड्रिल के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई, ताकि लोग किसी भी समस्या से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें।
आपको बता दें कि अलीनगर क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गाॅव से गुजरी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पेट्रोलियम कंपनी) के भूमिगत बरौनी-कानपुर पाइपलाइन की उपस्थिति को लोगों से अवगत कराने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। डेमो के तौर पर पहले इंडियल आयल की टीम ने पूरा सेटअप लगाया। जिसके बाद आग लगाई गयी। वहीं आस पास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली अलीनगर थाना में दी।
अग्निशमन की टीम अपने अधिकारी के नेतृत्व में पलक झपकते ही आग को बुझाया। जिसके बाद मौजूदा भीड़ को टीम ने आयोजन स्थल तक ले गयी और गोष्ठी कर सभी को मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी।
इस कंपनी के डीजीएम सुमन कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र से अत्यधिक ज्वलनशील एवं उच्च दबाव की पेट्रोलियम पाइपलाइन गुजर रही है। यदि किसी को पाइप लाइन के उपर गीली सतह या डीजल‚ पेट्रोल‚ केरोसिन आदि की गंध या आग लगने का आभास होता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस तथा उपलब्ध कराये गये टोल फ्री नंबरों (18003456105) पर दें। कहा कि उस क्षेत्र के आस पास आग या चिंगारी न पहुंचे इसका ध्यान रखें‚ तेल जांच का प्रयास न करें‚ तेल संग्रह करने का प्रयास न करें‚ किसी को भ्रमित न करें‚ आतंकित न हो और न ही अफवाह फैलाये। इस दौरान अन्य विभाग के लोगों ने भी विभिन्न जानकारी दी।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, एस आई ताराचंद सिंह,फायर ब्रिगेड टीम से मुन्नीलाल, सुरक्षा कोर कमेटी से विजय गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान निरंजन यादव, लालजी,अवधेश कुमार सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी संबंधित विभाग से उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*