जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दानापुर एवं जयनगर से पुणे के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए भी ट्रेन

इस होली स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, स्लीपर क्लास के 09 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।
 

बरौनी से कोयम्बत्तूर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

भीड़ को देखकर ट्रेनों को बढ़ाने का फैसला

जारी है रेलवे की स्पेशल ट्रेन वाली मुहिम

 पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए होली के उपरांत यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

 जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

1.गाड़ी सं. 05269 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर वन वे स्पेशल दिनांक 04.04.2024 को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 06.04.2024 को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी । इस होली स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, स्लीपर क्लास के 09 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

2.गाड़ी सं. 05279 बरौनी-कोयम्बत्तूर वन वे स्पेशल दिनांक 04.04.2024 को बरौनी से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा किउल, झाझा, जसीडीह, चितरंजन, धनबाद, रांची के रास्ते 07.04.2024 को 04.00 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेगी । इस होली स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, स्लीपर क्लास के 13 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

3.गाड़ी सं. 05529 जयनगर-पुणे वन वे स्पेशल दिनांक 05.04.2024 को जयनगर से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा दरभंगा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 07.04.2024 को 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी । इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच होंगे ।

4.गाड़ी सं. 03265 दानापुर-पुणे वन वे स्पेशल दिनांक 04.04.2024 को दानापुर से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 06.04.2024 को 04.30 बजे पुणे पहुंचेगी । इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच होंगे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*