जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में जैविक खाद तैयार करने की दी गयी जानकारी ​​​​​​​

प्रशिक्षकों ने बताया कि जैविक खाद न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि इससे पौधों की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि घरों के वेस्ट और बगीचे की सूखी पत्तियों को नष्ट करने के बजाय खाद के रूप में उपयोग करें।
 

प्रशिक्षण कार्यशाला में किसानों को बताये गये टिप्स

सूखे पत्तों और वेस्ट से खाद बनाने के तरीके

केंचुआ खाद पर भी दिया व्यावहारिक प्रशिक्षण

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में सोमवार को आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में लोगों को जैविक खाद बनाने के आसान और व्यावहारिक तरीकों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने वर्षा ऋतु को पौधों की वृद्धि के लिए उपयुक्त समय बताया और बताया कि इस मौसम में जैविक खाद का प्रयोग अधिक प्रभावी होता है।

सूखे पत्ते और रसोई वेस्ट से बनी जैविक खाद

प्रशिक्षकों ने प्रत्यक्ष प्रयोग के माध्यम से बताया कि बगीचों में गिरने वाले सूखे पत्तों और रसोई से निकलने वाले सब्जी अवशेषों को एक गड्ढे में डालकर उसमें 100 से 200 ग्राम यूरिया मिलाने से कुछ ही समय में उच्च गुणवत्ता की जैविक खाद तैयार की जा सकती है। इसके अतिरिक्त घर में आसानी से उपलब्ध सामग्री से खाद निर्माण की विधि भी व्यावहारिक रूप में प्रदर्शित की गई।

वर्मी कंपोस्ट की विधि पर दिया विस्तृत प्रशिक्षण

केंचुआ खाद (वर्मी कंपोस्ट) बनाने की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया। बताया गया कि केंचुए मिट्टी की उर्वरता बढ़ाते हैं और प्राकृतिक रूप से पौधों को आवश्यक पोषक तत्त्व प्रदान करते हैं। इस विधि से खाद तैयार कर किसानों और आमजन को रासायनिक उर्वरकों की निर्भरता कम करने पर बल दिया गया।

प्राकृतिक संसाधनों से तैयार खाद को अपनाने की अपील

प्रशिक्षकों ने बताया कि जैविक खाद न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि इससे पौधों की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि घरों के वेस्ट और बगीचे की सूखी पत्तियों को नष्ट करने के बजाय खाद के रूप में उपयोग करें।

ग्रीन हाउस से मिलेंगे सस्ते पौधे

इस अवसर पर उद्यान अधिकारी अरविंद शर्मा ने बताया कि उद्यान परिसर में बनाए गए ग्रीन हाउस में उन्नत प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया है। आमजन यहां प्रवेश टिकट लेकर इन पौधों को बाजार मूल्य से आधे दाम पर खरीद सकेंगे।

कार्यक्रम में चंदौली पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी, वीडीए जोनल अधिकारी कुमार सिंह गौरव, तपन मिश्रा, अश्विनी गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*