जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व मध्य रेलवे इंटर कालेज में चल रहे अंत: सेवा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

चंदौली जिले के डीडीयु नगर के पूर्व मध्य रेलवे इंटर कालेज में चल रहे अंत: सेवा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हुआ। 

 

पूर्व मध्य रेलवे इंटर कालेज 

चल रहे अंत: सेवा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन

चंदौली जिले के डीडीयु नगर के पूर्व मध्य रेलवे इंटर कालेज में चल रहे अंत: सेवा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हुआ। 

आप को बता दें कि प्रधानाचार्य मेजर अमरेंद्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किया ।


उन्होंने कहा कि प्रसन्नता संसार का सबसे बड़ा सुख है, जो प्रसन्न है, वह सुखी है और जो सुखी है वह अवश्य प्रसन्न रहेगा। प्रसन्न मन ही आत्मा को देख सकता है, परमात्मा का साक्षात्कार कर सकता है और जीवन के समस्त श्रेयों को पा सकता है। जीवन को हर प्रकार से सफल बनाने के लिए प्रसन्न रहना आवश्यक है। 


कहा कि अध्यापक को ऐसी वाणी बोलनी चाहिए जिससे बच्चे उनसे प्यार करे, उन्हें अपनी भावनाओं और मन की इच्छाओं को व्यक्त करने में कोई झिझक न हो। मृदुभाषी से हम संसार को जीत सकते हैं, परंतु क्रोध, अहंकार, लोभ, मद से हमारी हार होती है। 


इस मौके पर ब्रजेश सिंह, अशोक प्रसाद, सुनील सिंह, विपिन तिवारी, सरवर अजीम, रवि शुक्ला, प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*