जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने किया शिलान्यास, हनुमानपुर में बनने जा रही है इंटरलॉकिंग रोड

चंदौली जिले के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने बुधवार को मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के वार्ड संख्या 15 हनुमानपुर में करीब सात लाख 80 हजार की लागत से बनने वाले इंटरलॉकिंग मार्ग का शिलान्यास किया।
 

  7 लाख 80 हजार की लागत से बनेगी रोड

इंटरलॉकिंग मार्ग का किया गया शिलान्यास

विधायक ने की योगी सरकार की तारीफ

चंदौली जिले के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने बुधवार को मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के वार्ड संख्या 15 हनुमानपुर में करीब सात लाख 80 हजार की लागत से बनने वाले इंटरलॉकिंग मार्ग का शिलान्यास किया। साथ ही विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई।


इस दौरान विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति अनवरत चलेगी। चाहे सड़क, नाली का मामला हो या गरीबों के आवास का मामला हो धन आड़े आने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए लगातार प्रयास जारी रहेगा। कहा कि मोदी व योगी के नेतृत्व में सरकार सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। इसीलिए विकास का दीपक हर जगह जल रहा है। 


उन्होने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश जहां आर्थिक रूप से समृद्ध और सामरिक दृष्टि से शक्तिशाली हुआ है। वहीं देश के आमजन के कल्याण के लिए इतनी योजनाएं चलाई जा रही हैं कि हर हाथ को काम मिलरहा है और मूलभूत सुविधाएं हर पात्र तक पहुंच रहीं रहीं है हैं।


 इस मौके पर रामाश्रय पाल, लक्ष्मण पाल, भरत पाल, सत्यनारायण, प्रधान सुनील चौहान, हेमंत गुप्ता, संजय कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*