जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सावधान, ऐसी गलती से जेल जा सकते हैं आप, आईआरसीटीसी का एजेंट बृजेश कुमार गुप्ता गिरफ्तार

आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन) का एजेंट होने के बाद भी निजी आईडी से दूसरे का रेलवे टिकट बनाने के आरोप में एक अभियुक्त को आरपीएफ और सीआईबी ने पीडीडीयू नगर के पटेलनगर से गिरफ्तार किया है।
 

94 हजार रुपये मूल्य के पुराने टिकट बरामद

निजी आईडी से दूसरे का रेलवे टिकट बनाने का लगा है आरोप

सीजन में टिकटों की मारामारी को लेकर चल रहा है खेल

चंदौली जिले में आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन) का एजेंट होने के बाद भी निजी आईडी से दूसरे का रेलवे टिकट बनाने के आरोप में एक अभियुक्त को आरपीएफ और सीआईबी ने पीडीडीयू नगर के पटेलनगर से गिरफ्तार किया है।


आपको बता दे कि गिरफ्तार किए गए एजेंट के पास से 94 हजार रुपये आईआरसीटीसी मूल्य के पुराने टिकट बरामद हुए हैं। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


इस सम्बंध में आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि आईआरसीटीसी का एजेंट बनकर रेलवे टिकट के अवैध कारोबार की शिकायत पर शुक्रवार को आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने पटेलनगर में छापा मारा।


आरपीएफ के एसआई अश्वनी कुमार, आरक्षी पवन कुमार, संतोष कुमार पांडेय, दिलीप कुमार चौरसिया और सीआईबी के एसआई संतोष कुमार पांडेय आदि ने छापा मार कर निजी आईडी से रेलवे का टिकट बनाकर रेल राजस्व का नुकसान करने वाले बृजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। उसके पास से स्मार्टफोन, तीस पुराने टिकट बरामद हुए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*