जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पेयजल पाइप लीक होने से सड़क पर बह रहा है पानी, 3 बार गड्ढा खोदकर नहीं ठीक कर पाए ठीक

जलजीवन मिशन की ओर से बिछाई गई भूमिगत पाइप वाहनों के दबाव के चलते लीकेज होने लगी है। मार्ग पर तीन बार गड्ढा करके लीकेज को ठीक कराया जा चुका है इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
 

जल जीवन मिशन में घटिया काम का एक और नमूना

नहीं ठीक कराया जा रहा पाइप लाइन का लीकेज

कैसे होगा इस समस्या का समाधान 

 

चंदौली जिले में जलजीवन मिशन की ओर से बिछाई गई भूमिगत पाइप वाहनों के दबाव के चलते लीकेज होने लगी है। मार्ग पर तीन बार गड्ढा करके लीकेज को ठीक कराया जा चुका है इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बार बार गढ्ढा खोदने से एक तो मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है दूसरे लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। 


चहनियां कस्बा में मुग़लसराय मुख्य मार्ग पर हाल ही में जलजीवन मिशन के अंतर्गत अंडर ग्राउंड पाइप बिछायी गई है। अभी काम आगे चल भी रहा है। मार्ग पर एक जगह एक ही पाइप को दुरुस्त करने के लिए तीन बार जेसीबी से खोदा गया फिर भी पाइप लीकेज हो रही है।

 कस्बावासियों का कहना है कि बार बार गढ्ढा खोदने से लोगो के सामने आवागमन में समस्या आ रही है। यह मार्ग पहले से क्षतिग्रस्त होने के कारण चलने लायक नही है ऊपर से कई बार गढ्ढा खोदे जाने से और भी खराब हो गया है। वहीं पाइप लीकेज होने से पानी की विकट समस्या हो जा रही है। 

कस्बावासियों ने आरोप लगाया कि घटिया पेयजल पाइप लगाने के कारण बार बार वह टूट जा रही है। सब कुछ जानने के बाद भी ना तो ठेकेदार और नहीं अधिकारी इस मामले में ध्यान दे रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*