जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क हादसे में मच्छरदानी विक्रेता की दर्दनाक मौत, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव मौके पर पहुंचे

अलीनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की। तत्पश्चात घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी।
 

अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली में हादसा

अज्ञात वाहन की चपेट में आया विक्रेता

बंगाल के जमील मोमिन की मौके पर ही हुई मौत

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पार कर रहे एक मच्छरदानी विक्रेता को अज्ञात भारी वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी देकर अगली कार्रवाई में जुट गई। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

road accident

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सूती थाना क्षेत्र के मोमिनपाढा निवासी 55 वर्षीय जमील मोमिन पुत्र पांचू मोमिन क्षेत्र में मच्छरदानी बेचने का काम करता था। घटना उस समय हुई जब जमील हाइवे पार कर रहा था। तभी किसी भारी वाहन की चपेट में वह आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अलीनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की। तत्पश्चात घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन पश्चिम बंगाल से चन्दौली के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद घायल को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। कहां की अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वाहन और चालक का पता लगाया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*