जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय विधानसभा के गोपालापुर में जन चौपाल, विधायक ने की कार्यक्रम की तारीफ

 इस मौके पर माननीय विधायक ने अभियान के उद्देश्यों पर जोर देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा जनसहभागिता करने का आह्वान किया।
 

जन चौपालों में शामिल होकर लाभ लेने की अपील

पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण का रास्ता साफ

 स्टालों पर दी गयी योजनाओं की जानकारी


चंदौली जिले में चलो चंदौली अभियान के तहत मुगलसराय विधानसभा के ग्राम पंचायत गोपालापुर विकासखंड नियमताबाद में चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार जन चौपाल व जनसंपर्क के अंतर्गत वृहद कैंप लगाया गया, जिसमें माननीय विधायक रमेश जायसवाल व उप जिलाधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के साथ साथ तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी नियामताबाद ने शिरकत की। 

jan chauapl in gopalapur
 इस मौके पर माननीय विधायक ने अभियान के उद्देश्यों पर जोर देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा जनसहभागिता करने का आह्वान किया, ताकि जन उपयोगी योजनाओं का लाभ आम जनता को आसानी से मिल सके और लोगों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े।
 
इस मौके पर एडीओ पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी ( नियामताबाद ), पशु चिकित्सा अधिकारी नियमताबाद आदि द्वारा प्रतिभाग करते हुए जन समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण भी किया गया।

jan chauapl in gopalapur

 पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय हेतु भूमि भी तहसील एवं ब्लॉक की संयुक्त टीम द्वारा  चिन्हांकन कराया गया, ताकि जल्द से जल्द पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा सके।

 महिला एवं बाल विकास विभाग , स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि के स्टॉल लगाकर तथा नए रजिस्ट्रेशन हुए एवं समस्याओं का निस्तारण हुआ।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*