मशीन से हो रही है माइनर की सफाई, BJP नेता राणा सिंह ने जाना काम का हाल
14 किलोमीटर लंबी माइनर का पुनरुद्धार कार्य जारी
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण
सिंचाई विभाग की धीमी प्रगति पर नाराजगी
चंदौली जिले के नियामताबाद में सरकार की ओर से स्वीकृत तीन करोड़ 40 लाख रुपये से 14 किलोमीटर लंबी जोगवा बुधवार माइनर के साफ सफाई और पुनरुद्धार का कार्य शुरू होने से किसानों में हर्ष है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने जोगवा-बुधवार माइनर पर चल रहे साफ सफाई और अन्य कार्यों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से बात कर कार्य में तेजी लाने को कहा।
आपको बता दें कि मूसाखांड सिंचाई प्रखंड से संबद्ध जोगवा बुधवार माइनर से क्षेत्र के उसरौड़ी, सिकंदरपुर, बुधवार, पचोखर, चंदाइत, खुटहना, शिवनाथपुर, हसनपुर, कम्हरिया, मछरिया, घूरहूपुर आदि गांवों के खेतों की सिंचाई होती है। बीते लगभग सात माह से कार्य चल रहा है, लेकिन सिंचाई विभाग की हीलाहवाली से कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। इसकी शिकायत क्षेत्रीय किसानों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह से की थी। उन्होंने अधिशासी अभियंता से बात कर कार्य में तेजी लाने को कहा। वही एसडीओ एके श्रीवास्तव ने बताया कि माइनर में कार्य चल रहा है। ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया है। जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा।
इस मौके पर अवर अभियंता सोनू कुमार, ग्राम प्रधान रामदिहल, सतीश सिंह, गुड्डू पांडेय भोपा तिवारी, अभिनंदन सिंह, सर्वजीत मौर्य, अंबिका बिंद आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*