चोरों के द्वारा मारपीट की घटना पर आक्रोश, व्यापारियों ने पचफेड़वा में निकला जुलूस
मारपीट के मामले में निकाला जुलूस
प्रदेश मंत्री के नेतृत्व में व्यापारियों ने निकला जुलूस
अपराध निरीक्षक को दिया पत्रक
जल्द नहीं हुआ खुलासा तो करेंगे आंदोलन
चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा में बीते दिनों व्यापारी के साथ हुई मारपीट के मामले के विरोध में राष्ट्रवादी उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने पचफेड़वा में जुलूस निकाला। वही अलीनगर थाने में अपराध निरीक्षक रमेश कुमार यादव को मांग पत्र सौंपा।
इस दौरान संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के साथ हुई घटना बहुत ही दुखद है। कहा कि पचफेड़वा में पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए एक पुलिसकर्मी की स्थाई तैनाती की जाए। जिले में व्यापारियों के साथ लगातार लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। अपराध का ग्राफ भी बढ़ रहा है। इस पर अंकुश लगाना बहुत ही जरूरी है। जिले के बाजार क्षेत्र में पुलिस की गस्त बढ़ाई जानी चाहिए। दो पुलिस कर्मियों की 24 घंटे पचफेड़वा बाजार में तैनाती होनी चाहिए। पुलिस को व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए।
संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि यदि किसी व्यापारी को डराया धमकाया जाए तो इसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट तत्काल दर्ज की जानी चाहिए। साथ ही इस तरह के घटनाओं की पुनरावृत्ति पर कारगर रोक लगाई जानी चाहिए। जुलूस के बाद व्यापारी अलीनगर थाना पहुंचे जहां उन्होंने अपराध निरीक्षक रमेश कुमार यादव को मांग पत्र सौंपा।
संतोष कुमार गुप्ता ने चेताया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो जल्द ही व्यापारी आंदोलन करेंगे। जुलूस में राजेश योगी, सुरेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, संतोष केशरी, पूजन केशरी, आनन्द भारती, संतोष जायसवाल, श्याम केशरी, छोटू केशरी, गणेश गुप्ता, संजय रस्तोगी, महेंद्र गुप्ता, पुनवासी जायसवाल आदि शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*