दिनदहाड़े ज्वेलर्स ने अपनी दुकान में ऐसा किया काम, सुनने वाले रह गए सन्न
ज्वेलर्स ने अपने दुकान में लगा ली फांसी
कई दिनों से चल रहा था परेशान
डिप्रेशन की खा रहा था दवाई
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के तारा जीवनपुर चौकी अंतर्गत तारापुर बाजार में S S तेज ज्वेलर्स के नाम से दुकान चला रहे सोनू पटेल ने मंगलवार को दोपहर में अपने दुकान में ही सटर नीचे कर पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना की जानकारी तब हुई जब बगल में ही उसके पड़ोसी दुकानदार की पत्नी ने उसके ।मोबाइल पर किसी काम के लिए फोन किया और जब कई घंटी जाने के बाद फोन नहीं उठा तो उसका पुत्र जाकर दुकान में देखा तो वह अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गया और चिल्लाने लगा जिससे आसपास के लोग मौके पर जुट गए।
तत्काल पड़ोसी दुकानदार ने शाह कुटी हनुमानपुर मुगलसराय निवासी उसके परिजनों को सूचित किया ।जिस पर आनन फानन में परिजन भी मौके पर पहुंच गए सूचना के बाद अलीनगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई । लोगों ने बताया कि सोनू पटेल बीमारी के कारण इन दिनों अवसाद से ग्रसित था। जिसकी दवा भी चल रही थी और इसी के कारण उसने इस तरह का कठोर कदम उठाया ।हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
इस संबंध में अलीनगर थाना अध्यक्ष शेषधर पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया अवसाद से ग्रसित होने के कारण आत्महत्या की घटना प्रतीत हो रही है।मृतक का दवा भी चल रहा था अन्य पहलुओ की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*