जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राम मंदिर उद्घाटन के दिन जरूरतमंद लोगों को बांटा गया कंबल, मुख्य अतिथि रहे अलीनगर थाना प्रभारी

अलीनगर थाना क्षेत्र गोधना स्थित न्यू सत्यम अस्पताल व ओम साई नाथ फैक्चर एवम ट्रामा सेंटर के व्यवस्थापक की ओर से जरूरतमंद व असहाय को कंबल वितरण किया गया।
 

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र गोधना स्थित दो हॉस्पिटल के व्यवस्थापक ने राम मंदिर उद्घाटन के दिन कड़की ठंड को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में अलीपुर थाना के क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र गोधना स्थित न्यू सत्यम अस्पताल व ओम साई नाथ फैक्चर एवम ट्रामा सेंटर के व्यवस्थापक की ओर से जरूरतमंद व असहाय को कंबल वितरण किया गया। मौके पर असहाय को जरूरतमंद लोगों ने कंबल पाकर काफी खुशी जाहिर की। इस दौरान अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने कहा कि निर्धन असहाय को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण किया गया,कहा कि वह खुले आसमान से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवार को यहां एहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कड़कने की ठंड को देखते हुए जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण का कार्य सरहनी है।

Kambal Vitaran
इस मौके पर अलीनगर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव,न्यू सत्यम हॉस्पिटल के व्यवस्थापक रामनिवास बिन्द, ओम साइन नाथ फैक्चर एवं ट्रामा सेंटर व्यवस्थापक अशोक बिन्द आदि जरूरतमंद लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*