सरकार की उपेक्षा का शिकार कांशीराम आवास: BJP राज में भी गरीबों की अनदेखी जारी, जल्द होगा धरना-प्रदर्शन
एआईपीएफ सदस्य अजय राय ने मुगलसराय के कांशीराम शहरी आवास का दौरा कर वहां की बदहाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने निवासियों को मूलभूत सुविधाओं से महरूम बताते हुए इसे दलगत राजनीति का शिकार कहा। अजय राय ने गंदगी और जल निकासी के लिए ज्ञापन देने की बात कही।
कांशीराम शहरी आवास मूलभूत सुविधाओं से महरूम
दलगत राजनीति के शिकार हैं यहाँ के निवासी
गंदा पानी निकासी और मकान रंगाई की मांग
गंदगी और जर्जर मकानों से बिमारी का खतरा
एआईपीएफ सदस्य अजय राय ने उठाया सवाल
चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा इलाके के मनोहरपुर नियामताबाद स्थित मान्यवर कांशीराम शहरी आवास योजना के निवासी, सरकार की दलगत राजनीति और प्रशासन की लापरवाही के कारण मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं। एआईपीएफ (ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट) राष्ट्रीय समिति सदस्य अजय राय ने आज वहाँ के निवासियों के बीच जाकर हालात का जायजा लिया, जिसके बाद उन्होंने इस योजना की उपेक्षा पर गंभीर सवाल उठाए।
गंदगी और जर्जर मकानों के बीच जीवन
अजय राय ने आवासों की दयनीय स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि किसी को मोदीजी की स्वच्छता और विकास की सही तस्वीर देखनी हो, तो वह यहां आकर देख सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि चारों तरफ गंदगी, जर्जर हो रहे मकानों और दुर्गंधित पानी के बीच ही यहां के निवासियों का जीवन बीत रहा है। इस घोर गंदगी के कारण यहां के निवासी आए दिन बीमारियों के शिकार होते रहते हैं।
उन्होंने जल संकट पर भी ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि सात चापाकल में से मात्र कुछ ही काम करते हैं, और पानी की टंकी होने के बावजूद कई मकानों तक पानी नहीं पहुंचता है। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी कभी-कभी ही आते हैं और गंदे पानी की निकासी का कोई उचित रास्ता नहीं है। निवासियों की दुर्दशा की शिकायत पर भी अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है।
दलगत राजनीति का शिकार गरीब
अजय राय ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी की यह ड्रीम प्रोजेक्ट योजना आज दलगत राजनीति का शिकार बन गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में लगातार गरीबों की उपेक्षा की जाती है और कांशीराम शहरी आवास में रहने वाले उपेक्षित हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सपा की सरकार में भी यहां के निवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे, और भाजपा राज में तो संकट और बढ़ गया है। बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह केवल वोट पाने के लिए राजनीति करती है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अब यहां के निवासियों का धैर्य जवाब दे रहा है और जनता के सवालों की अनदेखी करने वाले जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करने से लेकर अधिकारियों का घेराव होगा। आंदोलन के पहले चरण में कांशीराम शहरी आवास के निवासियों की तरफ से अधिकारियों को गंदे पानी की निकासी और मकानों के रंग-रोगन के लिए ज्ञापन दिया जाएगा, साथ ही मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






