डीडीयू जंक्शन पर RPF ने किया मासूम का रेस्क्यू, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

अयोध्या से अगवा मासूम को चंदौली में RPF ने सकुशल बरामद किया
अपहरणकर्ता प्रभात कुमार को रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया
अयोध्या थाने में पहले से दर्ज है अपहरण की FIR
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन को रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष डीडीयू से प्राप्त सूचना के अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण द्वारा शिकायतकर्ता गोपाल कुमार पुत्र हरगौरी साव,निवासी नवादा/नांगली विहार एक्सटेंशन बपरौला, वेस्ट दिल्ली से उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर बताया गया कि वह एक व्यक्ति प्रभात कुमार के साथ मिलकर अयोध्या में राम जन्मभूमि गेट नंबर 1 के पास मूर्ति की दुकान खोले थे। जिसमें आपस में पैसे की लेन देन को लेकर दोनों में वाद-विवाद हुआ और दिनांक 3/4/2025 की रात में प्रभात कुमार मेरे डेढ़ वर्षीय पुत्र आरव को किडनैप करके ले जा रहा है।

सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अधिकारीगण साथ स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या 13152 DN के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 03 पर समय 04/50 बजे आगमन उपरांत बताये हुलिया एवं प्राप्त फोटो के अनुसार मिलान करते हुए खोजबीन कर प्रभात कुमार,पुत्र-प्रमोद पासवान,निवासी-खिजरसराय,थाना-खिजरसराय,पोस्ट-खिजरसराय,जिला गया,बिहार के कब्जे से नाबालिक बच्चे आरव की रेस्क्यू करते हुए प्रभात कुमार को रेसुब कब्जा लेते हुए इसकी सूचना वरीय अधिकारियों एवं राम जन्मभूमि थाना अयोध्या के थाना प्रभारी को देते हुए उक्त नाबालिक रेस्क्यू किए गए बच्चे एवं प्रभात कुमार को विधिक कार्यवाही करते हुए रेसुब पोस्ट पर लाया गया। नाबालिक बच्चे आरव को देखरेख हेतु चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को सुपुर्द किया गया एवं प्रभात कुमार को रेसुब कब्जा रखा गया।

राम जन्मभूमि थाना अयोध्या के थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि मामले के संबंध में बच्चे आरव की मां के द्वारा थाना राम जन्मभूमि अयोध्या में प्राथमिकी दी गई है। जिसके आधार पर मु0अ0 स0 संख्या 45/2025 अंतर्गत धारा 137 (02) भारतीय न्याय संहिता दर्ज है।
उपरोक्त सूचना की प्राप्ति उपरांत रेस्क्यू किए गये बच्चे आरव के मां- पिता रेलवे चाइल्ड लाइन डीडीयू उपस्थित होकर विधिक कार्यवाही उपरांत अपने बच्चे को सही सलामत अपने साथ लेकर गए है तथा राम जन्मभूमि अयोध्या थाना के उप निरीक्षक आलोक कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू उपस्थित हुए जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपी प्रभात को सुपुर्द किया गया है।
इस अभियान में उप निरीक्षक मुकेश कुमार,सरिता गुर्जर,निशांत कुमार,विनोद कुमार आदि शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*