जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कक्षा आठ की छात्रा के अपहरण का प्रयास, पुलिस कर रही है मामले की जांच

ऐसे में बदमाश मौके से फरार हो गए। छात्रा ने घर पहुंच कर आपबीती सुनाई। छात्रा के पिता विनोद यादव ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जलीलपुर चौकी पर तहरीर दी।
 

मुगलसराय के बहादुरपुर गांव का मामला

नशीला पदार्थ सुंघा के अपहरण का प्रयास

परिजनों की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई में जुटी

चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास शुक्रवार को दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल से घर लौट रही कक्षा आठ की छात्रा के अपहरण का प्रयास किया। छात्रा के साथ मौजूद छोटे भाई के चिल्लाने पर बदमाश भाग गए।

आपको बता दें कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। कुंडा गांव निवासी विनोद यादव वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। इनके दो बच्चे बहादुरपुर गांव स्थित एक विद्यालय में पढ़ते हैं। बृहस्पतिवार की दोपहर 12:30 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद कक्षा आठ में पढ़ने वाली उनकी पुत्री अपने भाई जो उसी विद्यालय में कक्षा सात का छात्र है के साथ घर लौट रही थी।

बताते चलें कि वह बहादुरपुर खलिहान के आगे पहुंची कि तभी पीछे से बाइक से आये दो बदमाशों ने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाने का प्रयास किया लेकिन छात्रा के मुंह पर मास्क लगा होने से उन्हें सफलता नहीं मिली।

इस दौरान उसके साथ चल रहा छोटा भाई चिल्लाने लगा। ऐसे में बदमाश मौके से फरार हो गए। छात्रा ने घर पहुंच कर आपबीती सुनाई। छात्रा के पिता विनोद यादव ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जलीलपुर चौकी पर तहरीर दी।

इस संबंध में मुगलसराय के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर ने बताया कि दो युवकों पर छात्रा के मुंह पर रुमाल लगाने के प्रयास की बात छात्रा के भाई ने बताया है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली लेकिन सीसीटीवी फुटेज के जरिये जांच की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*