लड़की को भगाने वाले किशोर को MP के मुलताई इलाके से दबोचा, भेजा गया जेल

किशोरी को भगाने का आरोपी हुआ गिरफ्तार
MP के मुलताई थाना इलाके से अरेस्ट
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के बडनेरा का रहने वाला है किशोर
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बीते गुरुवार को महाराष्ट्र के एक युवक ने बहाला फुसालकर भगा ले गया था। पुलिस पीड़ित परिवार के तहरीर पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी थी। काफी मेहनत के बाद फोन की लोकेशन से आरोपी लड़की के साथ पकड़ा गया है।

बताया जा रहा है कि मामले में सोमवार को कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इसके पहले मामले की जांच के दौरान इसे पकड़ने के लिए टीम गठित कर महाराष्ट्र भेज दिया गया था, लेकिन इसी दौरान आरोपी को लोकेशन सर्विलांस के माध्यम से मध्य प्रदेश में मिला। इसके बाद एमपी पुलिस की मदद से पुलिस ने आरोपी सहित किशोरी को बरामद कर लिया।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी अलीनगर थाना क्षेत्र के पड़ोस गांव स्थित निजी इंटर कॉलेज में बीते गुरुवार को पढ़ने गई थी। लेकिन वह घर नहीं पहुंची। परिजन काफी खोजबीन के बाद मुगलसराय कोतवाली में शिकायत दर्ज कराये। आरोप लगाया गया महाराष्ट्र के अमरावती जिले के बडनेरा निवासी किशोर नामक युवक किशोरी को बहला फुसला कर लेकर गया है।
बताया जा रहा है कि मामले में एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम महाराष्ट्र रवाना कर दिया गया। लेकिन इसी दौरान पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश में घूम रहा है। इस दौरान पुलिस ने मुलताई थाना से संपर्क आरोपी सहित किशोरी को पकड़ा लिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*