सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव निरस्त, अब 12 जनवरी को फिर से होगा चुनाव
लोगों ने किया गांव में हंगामा
पुलिस प्रशासन ने समझाकर ग्रामीणों को कराया शांत
कोटे की दुकान के लिए कोटेदार का होना है चुनाव
चंदौली जिले के पटपरा गांव की दुकान को राशन वितरण में अनियमितता को लेकर लगभग आठ महीने पूर्व निलंबित कर टडिया गांव से संबद्ध कर दिया गया था। इसको लेकर गुरुवार की दुकान के आवंटन के लिए चुनाव शुरू कराया गया, लेकिन वोटरों के 20 प्रतिशत जनसंख्या नहीं होने के कारण चुनाव निरस्त कर दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस प्रशासन के सम्झाने बुझाने व 12 जनवरी को चुनाव कराने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।
आपको बता दें कि पटपरा गांव के तत्कालीन कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर जांच के बाद अधिकारियों द्वारा निलंबित कर टड़िया गांव के कोटे से संबद्ध कर दिया गया था। गुरुवार को एडीओ कोआपरेटिव आशीप सिंह की देखरेख में चुनाव आरंभ कराया गया। इसमें आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य (इंडब्ल्यूएस) के तहत अजय प्रताप द्विवेदी व अखिलेश चौबे ने आवेदन किया था। गांव सभा में कुल 2933 वोटर हैं। इसका 20 प्रतिशत चुनाव के लिए जनता से चुनाव होना था। गणना कराया गया तो इससे कम जनसंख्या होने पर अधिकारियों ने चुनाव निरस्त कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया।
ग्रामीणों की मांग थी कि उपस्थित जनसंख्या के आधार पर ही गणना कराकर चुनाव संपन्न कराया जाए। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी राजेश्वर पाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलवंत चौहान, पूर्व प्रधान राजेश चौहान, रामेश्वर चौहान, वीर प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*