जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोयला मंडी में मर गया एक और मजदूर, बिहार के कैमूर का रहने वाला था मजदूर ​​​​​​​

बुधवार दोपहर मंडी में सड़क किनारे संजय पासवान अचेत अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे नगर के पीपी सेंटर ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

चंधासी कोयला मंडी में मिली थी मजदूर की लाश

बिहार के मजदूर का शव मिलने से मचा हड़कंप

पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दी लाश

चंदौली जिले के दुलहीपुर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में स्थित चंधासी कोयला मंडी में बुधवार की दोपहर सड़क किनारे एक मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बिहार के कैमूर जिले के शेरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय संजय पासवान के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताते चलें कि करीब दस वर्षों से संजय पासवान मुगलसराय की चंधासी मंडी में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ मायके, बेलांव थाना क्षेत्र के पसाई गांव में रहती है।

बुधवार दोपहर मंडी में सड़क किनारे संजय पासवान अचेत अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे नगर के पीपी सेंटर ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चौकी इंचार्ज सुरेश पांडेय ने बताया कि मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*