जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व मध्य रेल में APIS सिस्टम की लांचिंग, जानिए क्या होगा यात्रियों को फायदा

प्रारंभिक चरण में पूर्व मध्य रेल के छोटे-बड़े लगभग 500 स्टेशनों को बहुत ही कम लागत पर ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम से लैस किया जाएगा।
 

मिलेगी रेल परिचालन से जुड़ी अद्यतन जानकारी

महाप्रबंधक ने की ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम की लांचिंग

छोटे-बड़े लगभग 500 स्टेशनों को होगा लाभ

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा आज मुख्यालय हाजीपुर के सभाकक्ष में ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम (एपीआईएस) की लांचिंग की गयी। इस सिस्टम द्वारा स्टेशनों पर ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी समस्त जानकारी एकीकृत रूप से उपलब्ध करायी जा सकेगी, जो यात्रियों के लिए काफी लाभदायक होगा ।

बताया जा रहा है कि प्रारंभिक चरण में पूर्व मध्य रेल के छोटे-बड़े लगभग 500 स्टेशनों को बहुत ही कम लागत पर ऑटोमेटेड पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम से लैस किया जाएगा।

Railway GM Chhatrasal Singh

इसके तहत सिम कार्ड के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्टेशनों पर स्क्रीन लगाया जाएगा, जो क्रिस के सर्वर से रेल परिचालन से संबंधित संपूर्ण डाटा प्राप्त करेगा। इसके चालू हो जाने के बाद चार घंटे पूर्व से ही ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी समस्त अद्यतन सूचनाएं स्क्रीन पर निरंतर स्वतः प्रदर्शित होती रहेंगी। इनमें ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय, रनिंग स्टेटस के साथ-साथ कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी, ये सभी सूचनाएं यात्री प्लेटफार्म पर लगे स्क्रीन पर देख पाएंगे ।

अगर किसी तकनीकी कारणवश प्लेटफार्म में किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है तो इसकी भी सूचना प्रदान की जाएगी। इसके द्वारा इंजन के बाद ट्रेन के कोच का क्रम भी देखे जा सकते हैं। इससे यात्रियों को अपने-अपने कोच का सही क्रम पता लग पाएगा, जिससे ट्रेन में चढ़ने में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*