बिलारीडीह कोर्ट के पास वकीलों ने फूंका कैबिनेट मंत्री का पुतला, रूपाला के टिकट काटने की मांग
अधिवक्ताओं ने पुतला फूंक कर किया विरोध
रूपाला के टिकट को काटने की मांग
राजपूत महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी को लेकर है नाराजगी
मोदी सरकार की कैबिनेट में मंत्री गुजरात के पुरुषोत्तम रुपाला का अधिवक्ताओं ने चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय तहसील क्षेत्र में पुतला फूंका है। गुजरात के लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले भाजपा के सांसद पुरुषोत्तम रुपाला ने राजपूत समाज की महिलाओं के लिए एक विवादित बयान दिया था। उसके बाद से उनके खिलाफ कई संगठनों ने आंदोलन किए हैं और कई जगहों पर उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
लोगों का आरोप है कि भाजपा शासित राज्यों में किसी भी जगह पर उसे मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी बात से नाराज अधिवक्ताओं ने बिलारीडीह तहसील न्यायालय परिसर के पास भारतीय जनता पार्टी के सांसद पुरुषोत्तम रुपाला का पुतला फूंका है और अपना विरोध जताया है।
विरोध प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसे विवादास्पद मंत्री का तत्काल टिकट काट देना चाहिए। नहीं तो इसका खामीयाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुरुषोत्तम रुपाला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*