LBS कालेज में संस्थापक पंडित पारसनाथ तिवारी की मनाई गई 30वी पुण्यतिथि
चन्दौली जिले के नियमताबाद स्थिति लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय नवीन परिसर में सोमवार को पं पारसनाथ तिवारी की 30 वी पुण्यतिथि का आयोजन किया गया ।
आपको बता दें कि नियमताबाद स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पंडित पारसनाथ तिवारी की 30 वी पुण्यतिथि धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रो दीनबंधु तिवारी ने कहा कि पं पारसनाथ तिवारी महामानव थे वो जो भी संकल्प लेते थे उसे पूरा करने का भरसक प्रयास करते थे, जिस समय उन्होंने इस महाविद्यालय की स्थापना की थी उस समय साधन सुलभता से उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने कहा कि उनके जुझारू व्यक्तित्व के कारण पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर उनका आदर व सम्मान करते थे। नियमताबाद परिसर के संगोष्ठी कक्ष का उद्घाटन स्व चंद्रशेखर ने किया था। राजनीति के क्षेत्र में भी उनका दख़ल था , वो निरंतर १९ वर्षों तक नगर पालिका के अध्यक्ष रहे।

डा विजयशंकर मिश्र ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पं पारसनाथ तिवारी मानवतावादी थे। महाविद्यालय उनके सपनों को साकार कर रहा है, उनकी इच्छा थी। महाविद्यालय में वाणिज्य और विज्ञान की पढ़ाई आरंभ हो परंतु किन्ही कारणों से वो पाठ्यक्रम आरम्भ नहीं हो सका। परंतु इस वर्ष स्नातक स्तर पर विज्ञान की पढ़ाई आरंभ कराकर प्रबंधन ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। उन्हें चंदौली का महामना कहा जाता था।
जयशंकर ने कहा कि उनके सिखाये हुए वचन आज भी मुझे याद है, मैं अपने आपको बहुत ही भाग्यशाली महसूस करता हूं । मुझे उनके साथ कार्य करने का अवसर मिला।प्रो योगेन्द्र ने कहा कि पं पारसनाथ तिवारी ने हम सभी को जिंदगी को सही ढंग से जीने का तरीक़ा सिखाया था। जिसका अनुसरण आज भी हम सभी कर रहे हैं।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते प्रबंधक राजेश तिवारी ने कहा कि आधुनिक युग में भी बाबा के विचार प्रासंगिक है, उनके व्यक्तित्व व कृतित्व में ऐसा जादू था ।कि लोग उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते थे। उन्होंने कहा कि उनके साथ रहने वाले लोग बताते थे कि बचपन से ही पंडित जी की सार्वजनिक कार्यों में विशेष रुचि थी।उन्होंने नगरपालिका इंटर कालेज व लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्था की स्थापना की।
कार्यक्रम का आरंभ डा जगदीश चन्द्र जी के पौराणिक मंगलाचरण से हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रो इशरत जहां ने, स्वागत प्रो उदयन मिश्र ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रो अमित राय ने किया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






