LBS के छात्रों ने बिखेरा जलवा, महेंद्र नाथ पांडेय ने की तारीफ, मेडल देकर किया सम्मानित
आज पूरे देश में पूरे जोश व उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। वही चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की उपस्थिति में चंदौली जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड का आयोजन किया गया। जहां पर केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने पुलिस परेड की सलामी ली व ध्वजारोहण किया तत्पश्चात भिन्न-भिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था।
छात्रों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मौजूद अतिथियों को देश भक्ति गीत व नृत्य करके दिखाया जिसे देख कर मौजुद अतिथि तालियां बजाने को मजबूर हो गये । वहां हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ में काफी उत्साह देखने को मिला।
ज्ञात हो कि विगत वर्षों की भांति एलबीएस इंटरनेशनल के छात्रों ने जलवा जलवा तेरा ही जलवा देश भक्ति के गानों पर एसा जलवा बिखेरा कि सांसद ने इन बच्चों की जमकर तारीफ की व कहा कि आज के इस महोत्सव में यह सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस रहा है और उन बच्चों को मेडल देकर हौसला अफजाई भी किया । जिसमें जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे भी मौजूद रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सारिका सिंह व प्रबंधक मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे ।
इस दौरान प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों की लगन व मेहनत देखकर ग्राउंड में मौजूद सभी लोग तालियां बजाने को लेकर उत्साहित हो गए। और उन्होने छात्रों की जमकर तारीफ की इसके साथ ही कहा कि मै इन छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*