जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली विभाग की लापरवाही से जिंदगी की जंग लड़ रहा है लाइनमैन सागर

मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत काली महाल में 11 हजार वोल्ट लाइन मरम्मत करने के लिए शट डाउन लेकर खम्भे पर चढ़ा 35 वर्षीय सागर नामक संविदा बिजली कर्मी अचानक करेंट आ जाने से उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

 

करेंट की चपेट में आकर लाइनमैन झुलसा

हालत गंभीर होने की वजह से भेजा गया ट्रामा सेंटर

एसडीओ बोले-विभाग की ओर से की जाएगी मदद

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत काली महाल में 11 हजार वोल्ट लाइन मरम्मत करने के लिए शट डाउन लेकर खम्भे पर चढ़ा 35 वर्षीय सागर नामक संविदा बिजली कर्मी अचानक करेंट आ जाने से उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जिसको आनन फानन में स्थानीय पीपी सेंटर पर इलाज के लिए ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसकी जानकारी होने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

आपको बता दें कि अलीनगर अन्तर्गत काशीपुरा निवासी 35 वर्षीय सागर संविदा पर बिजली विभाग में लाइनमैन का कार्य करता है। सोमवार प्रातः 9 बजे वह कालीमहाल में 11 हजार वोल्ट सप्लाई में खराबी आ जाने पर उसको ठीक करने के लिये शट डाउन लेकर खम्भे पर चढ़ा। जैसे ही उसने कार्य शुरू किया अचानक तार में करेंट प्रवाहित हो गया। जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर गया। 

इसके बाद वहां नीचे खड़े उसके अन्य बिजली कर्मियों ने तत्काल घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर सागर को पास के पीपी सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Lineman injured Electric Current

बताया जा रहा है कि ट्रॉमा सेंटर पर एसडीओ, जेई व उसके साथी लाइनमैन समेत अन्य बिजली अधिकारी पहुंचकर उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था में लग गये। सागर के छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। ऐसे में देखना है कि बिजली विभाग सागर के इलाज में कितनी मदद करता है।

 इस संबंध में एसडीओ विद्युत वितरण खंड द्वितीय दीनदयाल नगर ने बताया कि बिजली कर्मी करेंट लगने से झुलस गया है। हालत ठीक नहीं है। अभी उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है, विभाग की तरफ से जो भी संभव होगा मदद किया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*