जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिट्टी ढोने वाले ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, लोको पायलट की मौत, रिक्शा चालक भी घायल

फिलहाल पुलिस ने मृत लोको पायलट के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। अपने साथी की सड़क हादसे में मौत से लोको पायलट में शोक की लहर दिखाई दे रही है।
 

लोको पायलट की जान लेने वाले ड्राइवर पर होगी कार्रवाई

रिक्शा चालक का भी कराना पड़ा उपचार

आधी रात में मिट्टी ढोने वाले वाहनों का कहर जारी

चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र के इंडियन इंस्टीट्यूट कॉलोनी के समीप आधी रात को अवैध खनन करके मिट्टी ले जा रही ट्रैक्टर की टक्कर से लोको पायलट और एक रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंचे अन्य लोको पायलट और पुलिस की मदद से घायलों को लोकोमोटिव अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों लोगों के प्राथमिक उपचार के बाद लोको पायलट को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि रिक्शा चालक की इलाज के बाद स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने मृत लोको पायलट के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है। अपने साथी की सड़क हादसे में मौत से लोको पायलट में शोक की लहर दिखाई दे रही है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे के 40 वर्षीय लोको पायलट विजय कुमार पुत्र अमरनाथ मूल रूप से अंबेडकरपुरम के रहने वाले थे। बीती रात वह विक्रमशिला एक्सप्रेस को लेकर कानपुर से डीडीयू स्टेशन आने के बाद ड्यूटी ऑफ करके इंडियन इंस्टीट्यूट स्थित लोको रनिंग रूम में आराम करने के लिए रिक्शे से जा रहे थे। इसी बीच मिट्टी लाकर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर में रिश्ते में टक्कर मार दी। जिससे रिक्शा चालक और उमाकांत और लोको पायलट विजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जानकारी में बताया जा रहा है कि रिक्शा चालक उमाकांत सकलडीहा इलाके के डेढ़ावल का रहने वाला है। जबकि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक दोनों को रोते हुए आगे क्यों निकल गया, दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ। इस समय ड्यूटी जा रहे विकास कुमार के एक लोको पायलट में इस घटना को देखकर तत्काल दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद और 112 नंबर की पुलिस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद लोको पायलट की हालत गंभीर देखते हुए बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रिक्शा चालक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय में पीएम हाउस भेज दिया है, जहां पर उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया है कि ट्रैक्टर के धक्के से लोको पायलट की मौत हो जाने के बाद अन्य विधि कार्यवाही की जा रही है। परिजनों से मिले तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*