जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन का DRM ऑफिस पर प्रदर्शन, जानिए क्या है असली मुद्दा

धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि ओवर ड्यूटी करने से मना करने वाले कर्मचारियों को पनिशमेंट देने की धमकी दी जाती है और उनके ऊपर कार्यवाही की जाती है।
 

19 सूत्रीय मांगों को लेकर लोको पायलट का धरना

पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक पर आरोप

भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप

मांगें न माने जाने पर चक्का जाम करने की तैयारी

चंदौली जनपद के मुगलसराय नगर में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के नजदीक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से जुड़ा एक और भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने के संकेत मिल रहा है। कर्मचारियों के द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया जा रहा है। इसके लिए लोको पायलट आंदोलन कर रहे हैं और इस भ्रष्टाचार के खुलासे की कोशिश कर रहे हैं।

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के बैनर चले धरना प्रदर्शन कर रहे लोको पायलटों ने जानकारी देते हुए कहा कि हर महीने लोको पायलट से अवैध वसूली की जाती है। इसके लिए डीआरएम ऑफिस के कुछ लोग जिम्मेदार हैं, जो अन्य पायलटों से ओवर ड्यूटी कराते हैं और रेलवे बोर्ड के मानक को दरकिनार करके दबंगई करते हैं। साथ ही लोको पायलट को परेशान करते हैं।

Loco Pilot Protest

धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि ओवर ड्यूटी करने से मना करने वाले कर्मचारियों को पनिशमेंट देने की धमकी दी जाती है और उनके ऊपर कार्यवाही की जाती है। यह सब कार्यालय में दलाली करने वाले कुछ कर्मचारी के जरिए किया जा रहा है। सीबीआई द्वारा छापे के बाद रेल कर्मियों के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए लोको पायलट ने इसकी भी सीबीआई से जांच कराने की मांग की है और कहा है कि इसकी भी सीबीआई से जांच होनी चाहिए।

Loco Pilot Protest

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के बैनर तले लोको पायलट ने अपना प्रदर्शन करके 19 सूत्रीय मांगें गिना रहे हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान कहा जा रहा है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती तो वह चक्का जाम भी करेंगे।

Loco Pilot Protest

 आपको बता दें कि 2 दिन पहले लोको पायलट की विभाग की प्रोन्नति की परीक्षा में भ्रष्टाचार उजागर होने के मामले में सीबीआई ने छापेमारी करके 26 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसी मामले को लेकर डीआरएम बिल्डिंग के पास लोको पायलट, उनकी  पत्नी और बच्चे हाथ में बैनर और स्लोगन लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*