जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निलंबित लोको पायलटों की पत्नियों ने DRM ऑफिस पर किया हंगामा, देखें वीडियो

महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके पति को बिना उचित जांच के निलंबित कर दिया गया है। ऐसे में परिवार के समक्ष रोज़गार और रोटी का संकट खड़ा हो गया है। डीआरएम से मिलने की जिद पर अड़ी महिलाओं को जब रोका गया तो माहौल तनावपूर्ण हो गया।
 

RPF ने की महिलाओं के साथ जोर जबरदस्ती

महिलाओं ने लगाया अभद्रता का आरोप

कहा – बाल खींचे गए

हाथ पकड़कर खींचा गया

चंदौली जिले के डीडीयू मंडल के डीआरएम कार्यालय पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब निलंबित लोको पायलटों की पत्नियां बहाली की मांग को लेकर विरोध जताने पहुंचीं। इस दौरान आरपीएफ कर्मियों और महिलाओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। एक महिला ने आरोप लगाया कि आरपीएफ जवान ने उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए बाल खींचे और हाथ पकड़कर घसीटने की कोशिश की।

देखें विडियो - https://youtube.com/shorts/MpkTiUhlQQc  

protest

महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके पति को बिना उचित जांच के निलंबित कर दिया गया है। ऐसे में परिवार के समक्ष रोज़गार और रोटी का संकट खड़ा हो गया है। डीआरएम से मिलने की जिद पर अड़ी महिलाओं को जब रोका गया तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। हंगामा कर रही महिलाएं अपनी मांग मनवाना ताह रहीं थीं और आजीविका के संकट का हवाला दे रहीं थीं। 

protest

हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। हालांकि महिलाएं अपनी मांग पर अड़ी रहीं। एक महिला ने कहा, “हम न्याय मांगने आए थे, लेकिन हमारे साथ अभद्रता की गई। क्या यही संवेदनशीलता है..सरकारी अधिकारी फोर्स लगााकर हमारी आवाज को दबाना चाहते हैं..हम भी डरने वाली नहीं हैं...?”

protest

आरपीएफ की ओर से आरोपों से इनकार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सामान्य कार्यवाही की गई, किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं हुआ है। साथ ही साथ महिलाओं ने मांग की कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*