लूट की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस ने ली ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों की क्लास
चंदौली जिले के अलीनगर थाना परिसर में बृहस्पतिवार की देर शाम सभी बैंकों के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों के साथ थानाध्यक्ष ने बैठक कर कई निर्देश दिया। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पैसों को सुरक्षित करना पुलिस के साथ-साथ स्वयं उनकी भी जिम्मेदारी बनती है, थोड़ी सतर्कता से इस तरह की घटनाओं को टाला जा सकता है।
आपको बता दें कि 21 सितंबर को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सुनील कुमार पुत्र रामजतन प्रजापति निवासी ग्राम फुल्ली थाना सकलडीहा अपने मित्र सेवालाल के साथ यूनियन बैंक पौनी से चार लाख रुपये निकालकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र तुलसी आश्रम नोनार की ओर लेकर जा रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे तीन लोगों ने नागनपुर नहर के पास सुनील कुमार का पैसों वाला बैग छीनकर भाग गए। इसमें दो बदमाश बाइक से और एक पैदल ही भागा था।
घटना के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने छानबीन के आधार पर 25 सितंबर को आरोपी नोनार निवासी सुहेल खान पुत्र स्व. साहब अली और अमित यादव पुत्र रामअवध यादव व दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी क्रम में विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों के साथ हो रही लूटपाट एवं छिनैती की घटनाओं को देखते हुए अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने थाना परिसर में सभी बैंकों के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों के साथ बैठक की। इसके साथ ही कई अन्य निर्देश भी मौके पर दिया।
इस दौरान अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा संबोधित करते हुए ग्राहक सेवा संचालकों से कहा कि पैसों को सुरक्षित करना पुलिस के साथ-साथ स्वयं उनकी भी जिम्मेदारी बनती है। थोड़ी सतर्कता से इस तरह की घटनाओं को टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब भी पैसे के साथ ग्राहक सेवा केंद्र पर जाएं तो समय एवं रास्ता बदल बदल कर जाएं। अगर बाइक से जाते हो तो कम से कम दो व्यक्ति पैसा लेकर जायें, अकेले कभी भी मत जाएं। अपने ग्राहक सेवा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं।
थाना प्रभारी ने कहा कि कई मौकों पर देखा गया है कि लापरवाही लूट की वजह बनती है। सतर्कता से ऐसी वारदातों पर नियंत्रण हो सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*