समाजसेवी खुर्शीद प्रधान और सद्दाम हुसैन की नेक पहल, मुगलसराय विधायक ने कहा- "मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म"
चंदौली के लौंदा गांव में कड़ाके की ठंड को देखते हुए भव्य कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया। विधायक रमेश जायसवाल और स्थानीय समाजसेवियों ने 500 गरीब परिवारों को ठंड से बचाव हेतु सहायता प्रदान की, जिससे असहाय लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
लौंदा में 500 कंबल वितरित
विधायक रमेश जायसवाल की मौजूदगी
समाजसेवी खुर्शीद प्रधान की पहल
असहाय लोगों को मिली राहत
मानवता की सेवा का संकल्प
चंदौली जिले में कड़ाके की ठंड और बढ़ते कोहरे के बीच मानवता की एक सराहनीय तस्वीर सामने आई है। अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लौंदा गांव में रविवार को एक विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय समाजसेवी खुर्शीद प्रधान और सद्दाम हुसैन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के निर्धन और वंचित परिवारों को सर्दी के प्रकोप से बचाना था।

विधायक रमेश जायसवाल ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
इस पुनीत कार्य का शुभारंभ मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक ने दीप प्रज्वलित कर वितरण प्रक्रिया की शुरुआत की। इस दौरान कतारबद्ध होकर आए लगभग 500 गरीब, वृद्ध और असहाय लोगों को विधायक और आयोजकों ने अपने हाथों से कंबल भेंट किए। कड़ाके की ठंड के बीच नया कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और बड़ी राहत की झलक साफ दिखाई दे रही थी।
मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची भक्ति
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना संसार का सबसे बड़ा धर्म है। विधायक ने बताया कि समाज के संपन्न वर्ग के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था करना आसान है, लेकिन एक गरीब व्यक्ति के लिए कड़ाके की ठंड में एक कंबल जुटाना भी बहुत बड़ी चुनौती होती है। उन्होंने खुर्शीद प्रधान और सद्दाम हुसैन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि फुटपाथ और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की मदद के लिए हर सक्षम व्यक्ति को आगे आना चाहिए।
निरंतर सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प
कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी खुर्शीद प्रधान और सद्दाम हुसैन ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्हें यह आवश्यकता महसूस हुई कि गांव के बेसहारा लोगों को तत्काल सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी जनसेवा के ऐसे कार्यक्रमों का सिलसिला थमेगा नहीं और वे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें सदर प्रमुख संजय सिंह बब्लू, सैयद सरफराज पहलवान, शमीम मिल्की और विनीता अग्रहरि प्रमुख थे। साथ ही संजय कन्नौजिया, अजीम पिंटू, महेंद्र और बबलू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस सामाजिक कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






