जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महंगा पड़ा नाबालिक लड़की से प्यार और विवाह, स्कूल से लेकर हुए थे फरार, अब जेल में गाएंगे आशिकी के गाने

पुलिस ने युवती को बरामद किया तो पता चला कि 25 वर्षीय राकेश रोशन, निवासी ग्राम जसवां थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर नाबालिग को प्राथमिक विद्यालय चोरहट स्कूल के पास से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है और शादी भी कर ली।
 

प्रेमी को मुगलसराय पुलिस ने दबोचा

चौरहट स्कूल के पास से लड़की लेकर हुआ था फरार

प्रेम को पक्का करने के लिए कर ली थी शादी

अब जाना पड़ रहा है जेल

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे शख्स को जेल भेज रही। जो नाबालिक लड़की से प्यार किया था उसके बाद प्राथमिक विद्यालय चौरहट स्कूल के पास से लेकर फरार हो गया.फिर मंदिर में जाकर शादी रचा ली।

आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर निवासी महिला ने बीते 26 अक्तूबर को मुगलसराय पुलिस को तहरीर दी. कि उसकी नाबालिग पुत्री स्कूल से घर नहीं लौटी है। पुलिस ने युवती को बरामद किया तो पता चला कि 25 वर्षीय राकेश रोशन, निवासी ग्राम जसवां थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर नाबालिग को प्राथमिक विद्यालय चोरहट स्कूल के पास से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है और शादी भी कर ली। इसके बाद युवक आरोपी की तलाश में जुटी थी।
 अंततः पुलिस ने आरोपी रोकेश रोशन को पड़ाव चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस की पूछताछ में राकेश रोशन ने बताया कि वह लड़की से प्यार करता था। इसलिए प्राथमिक विद्यालय चौरहट स्कूल के पास से लेकर भाग गया था और मंदिर में ले जाकर शादी भी कर लिया हूं।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि कई दिनों से राकेश रोशन पुत्र साहदेव की गिरफ्तारी के लिए बार-बार दबिश दिया जा रहा था। लेकिन मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार की शाम 7  बजे पड़ाव चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसको लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम जलीलपुर प्रभारी चौकी दिलीप कुमार श्रीवास्तव विनोद कुमार सिंह और निधि सिंह शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*