जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लड़की को भगाकर ट्रेन से ले जा रहा था प्रेमी, DDU जंक्शन पर RPF ने पकड़ा

गाड़ी के डीडीयू स्टेशन पर आगमन के बाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू की उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना सहित अन्य कर्मियों ने सामान्य कोच में एक लड़की व लड़का बैठे मिले।
 

RPF की सतर्कता से जंक्शन पर पकड़े गए किशोर और किशोरी

गुमशुदगी की रिपोर्ट जयगांव थाने में थी दर्ज

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के जयगांव क्षेत्र के हैं रहने वाले

आरपीएफ की सतर्कता से बड़ी कामयाबी

चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की सतर्कता से एक बड़ी सफलता हाथ लगी। अप 12987 सियालदह एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के जयगांव क्षेत्र से लापता किशोर और किशोरी को सुरक्षित बरामद किया गया। दोनों नाबालिग हैं और उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट जयगांव थाने में पहले ही दर्ज की जा चुकी थी।

 Train DDU RPF

जानकारी के अनुसार, आरपीएफ की स्कॉर्ट टीम ट्रेन में नियमित जांच कर रही थी, तभी उन्हें एक किशोर और किशोरी संदिग्ध अवस्था में मिले। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें प्लेटफॉर्म पर उतारा गया और आरपीएफ पोस्ट लाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम-पता बताया और यह स्पष्ट हुआ कि वे बंगाल के जयगांव क्षेत्र के रहने वाले हैं और घर से लापता हैं।
बाद में संपर्क करने पर जयगांव थाने से पुष्टि हुई कि दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज की जा चुकी है। इसके बाद आरपीएफ ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों नाबालिगों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि रेलवे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू व निरीक्षक प्रभारी डीडीयू से जानकारी मिली कि थाना जयगांव, जिला अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारी मृणाल राय की ओर से एक लड़की का मिसिंग रिपोर्ट उनके थाने में दर्ज है, जो संभवतः गाड़ी संख्या 12987 से जा रही है। ट्रेन अभी डीडीयू पहुंचने वाली है, कृपया बच्ची को बरामद करने में सहयोग करें। गाड़ी के डीडीयू स्टेशन पर आगमन के बाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू की उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना सहित अन्य कर्मियों ने सामान्य कोच में एक लड़की व लड़का बैठे मिले।
दोनों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाकर चाइल्ड हेल्पलाइन डीडीयू के साथ काउंसलिंग किया गया तो बताया कि हम दोनों घर से बिना बताए निकल आए हैं। दोनों नाबालिग को सुरक्षित चाइल्ड लाइन डीडीयू को सुपुर्द किया गया।
फिलहाल आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गयी और बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों तक पहुंचाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया। रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ टीम की सतर्कता की सराहना की है और यात्रियों से भी अपील की है कि यदि किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए, तो तुरंत सूचना दें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*