जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गंगा मिले दोनों शवों की हुई शिनाख्त, मुहम्मदपुर गांव के निकले दोनों प्रेमी

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले महेश पटेल का प्रेम संबंध गांव की ही अपनी बिरादरी की लड़की से चल रहा था, जिसके चलते दोनों के प्रेम प्रपंच की जानकारी पूरे गांव को हो गई थी।
 

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के निकले दोनों प्रेमी

मुहम्मदपुर बगही गांव के लोगों ने की पहचान

कई दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

परिजनों के विरोध कारण भाग कर ली आत्महत्या

जानिए पूरा मामला 
 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा गांव के समीप दो प्रेमी जोड़े के शव की शिनाख्त हो गई है। इन दोनों की पहचान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदपुर बगही गांव के पटेल समुदाय के प्रेमी जोड़े के रूप में की गई है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले महेश पटेल का प्रेम संबंध गांव की ही अपनी बिरादरी की लड़की से चल रहा था, जिसके चलते दोनों के प्रेम प्रपंच की जानकारी पूरे गांव को हो गई थी। इन दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में गांव भर में हंगामा होने पर दोनों के परिजन काफी विरोध करने लगे थे, लेकिन महेश पटेल और उसकी प्रेमिका एक दूसरे के साथ रहने पर अड़े हुए थे।

Lovers Dead body Identify

 बताया जा रहा है कि दोनों ने गांव और परिवार के लोगों के विरोध को देखते हुए यह फैसला किया कि अगर हम साथ में जी नहीं सकते तो साथ में मर सकते हैं। इसी तरह की बात करते हुए दोनों 17 फरवरी को घर से भाग गए थे और एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मरने की कसम खाई थी।

इसी योजना के तहत दोनों ने एक-दूसरे का हाथ आपस में बांधा और गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिवार के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव को लेने और उनका अंतिम संस्कार करने की कार्यवाही में जुट गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*