जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU जंक्शन पर DRM राजेश गुप्ता ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, प्रयागराज के लिए चलीं 22 ट्रेनें, प्रयागराज से DDU जंक्शन पहुंची 15 ट्रेनें

चंदौली जिले के मुग़लसराय में महाकुंभ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन सतर्क रहा। बुधवार को भीड़ को संभालने के लिए अप और डाउन की ओर लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई।
 

चंदौली जिले के मुग़लसराय में महाकुंभ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन सतर्क रहा। बुधवार को भीड़ को संभालने के लिए अप और डाउन की ओर लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। बुधवार शाम तीन बजे तक प्रयागराज के लिए 22 जबकि प्रयागराज से पीडीडीयू जंक्शन के लिए 15 ट्रेनें चलाई गईं। वहीं डीआरएम राजेश गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों संग रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


बताया जा रहा है कि बुधवार को माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज से पलट प्रवाह का असर दिखा। इसके पूर्व मंगलवार को प्रयागराज जाने वालों की भीड़ रही। रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 12 बजे से शाम तीन बजे तक पीडीडीयू जंक्शन से प्रयागराज के लिए 22 और प्रयागराज से पीडीडीयू जंक्शन के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इसके पहले डीआरएम राजेश गुप्ता ने दोपहर 12 बजे पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंच कर भीड़ की स्थिति को देखा। उन्होंने सभी प्लेटफार्म, यात्री ठहराव स्थल आदि पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। 


इस दौरान एडीआरएम दिलीप कुमार, सीनियर डीईएन (समन्वय) सूरज कुमार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक मोहम्मद इकबाल उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*