जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महाकुंभ मेले की भीड़ जारी, स्पेशल ट्रेनों से भी नहीं संभल पा रहे हैं लोग

प्रयागराज में ज्यादा भीड़ होने के कारण शनिवार को दोपहर में पीडीडीयू जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनें रोक दी गई थीं। हालांकि देर रात फिर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया।
 

कई ट्रेने चालने के बाद भी DDU जंक्शन पर कम नहीं हुई भीड़

24 घंटे में स्टेशन से निकले एक लाख से ज्यादा लोग

प्रयागराज महाकुंभ के लिए हो रहे  रवाना

चंदौली जिले में प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रोकी गई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शनिवार की रात फिर से शुरू कर दिया गया। हालांकि स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू होने के बाद भी स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की भीड़ कम नहीं हुई। स्टेशन पर शनिवार की रात प्रयागराज जाने वालों की भीड़ लगी रही।

यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए दूसरे स्टेशन से चलने वाले स्पेशल ट्रेनों के साथ ही पीडीडीयू जंक्शन से भी प्रयागराज के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई। उधर, रविवार को सुबह से ही प्रयागराज से वापसी करने वालों की भी भीड़ बढ़ गई। इस तरह स्टेशन पर 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा यात्रियों की भीड़ पहुंच गई।

प्रयागराज में ज्यादा भीड़ होने के कारण शनिवार को दोपहर में पीडीडीयू जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनें रोक दी गई थीं। हालांकि देर रात फिर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। रात करीब एक बजे स्पेशल ट्रेन प्रयागराज रवाना हुई। इस बीच धनवाद, कोयंबटूर, पटना, गया से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें रवाना हुई।

ddu junction

उधर, भीड़ को देखते हुए पीडीडीयू जंक्शन से भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई। इसके बाद भी स्टेशन पर भीड़ कम नहीं हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन के मुख्य गेट पर दूसरे दिन रविवार को भी बैरिकेडिंग रही। बिना टिकट स्टेशन पर प्रवेश करने वालों को रोका गया।

रविवार को सुबह प्रयागराज से लौटने वालों की भी भीड़ बढ़ गई। भीड़ को संभालने के लिए वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज पहुंचे और उन्होंने व्यवस्था संभाली। स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीएसजी एनके मिश्र, एचआई अभिषेक यादव और स्काउट गाइड की टीम लगी रही। दोपहर में एएसपी विनय सिंह स्टेशन पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।

एएसपी ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यहां पर्याप्त संख्या में फोर्स लगाई गई है।

डाउन उपासना रही निरस्त

रविवार को डाउन उपासना एक्सप्रेस निरस्त रही, जबकि उधना एक्सप्रेस पांच घंटे लेट रही। रविवार को शाम सात बजे तक की स्थिति देखें तो अपलाइन की ओर जाने वाली गया-पीडीडीयू जंक्शन मेमू एक घंटे, पटना-प्रयागराज कुंभस्पेशल तीन घंटे, दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रही। इसी तरह इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही।
डाउनलाइन की ओर जाने वाली भिंड-सहरसा स्पेशल फेयर कुंभ मेला एक्सप्रेस छह घंटे, पंजाब मेल डेढ़ घंटे, फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे, विभूति एक्सप्रेस एक घंटे, दून एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रही। नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दो घंटे, बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस ढाई घंटे, जनता एक्सप्रेस दो घंटे, मुंबई-रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस दो घंटे, सीमांचल एक्सप्रेस व महानंदा एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही।

महाबोधि एक्सप्रेस सवा घंटे, गंगा सतलुज एक्सप्रेस ढाई घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट रही। नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस और नई दिल्ली- राजेंद्रनगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*