जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महाकुंभ के लिए रेलवे स्टेशन पर हो रही है तैयारी, लोगों की भीड़ के लिए बन रहा अस्थायी वेटिंग रूम

चंदौली जिले में पीडीडीयू रेल प्रशासन महाकुंभ में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर तैयारी करने में जुटा है। इस दौरान स्टेशन के मुख्य भवन के समीप जेसीबी से जगह को समतल कर ठहरने की व्यवस्था कराई जा रही है।
 

महाकुंभ में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट

जोर शोर से हो रही 2000 यात्रियों के ठहरने की  तैयारी

पीडीडीयू जंक्शन के मुख्य भवन के समीप बन रहा है ठहरने का स्थल

अस्थाई शौचालय, पेयजल आदि बनाने को लेकर जुटे हैं कर्मचारी

 

चंदौली जिले में पीडीडीयू रेल प्रशासन महाकुंभ में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर तैयारी करने में जुटा है। इस दौरान स्टेशन के मुख्य भवन के समीप जेसीबी से जगह को समतल कर ठहरने की व्यवस्था कराई जा रही है। इसके अलावा अस्थाई शौचायल, पेयजल की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

रेल अफसरों ने कहा कि इसकी निगरानी डीआरएम राजेश गुप्ता कर रहे हैं।  इसी क्रम में शुक्रवार को डीआरएम ने शाखाधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं जल्द से जल्द ठहरने के स्थल को तैयार करने का निर्देश दिया। ताकि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए इस स्थान का उपयोग किया जा सके और लोगों के रूकने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनायी जा सके।

आपको बता दें कि प्रयागराज में आगामी महाकुंभ के दौरान लाखों की भीड़ एकत्रित होगी। इस दौरान पीडीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं व यात्रियों का दबाव बना रहेगा। श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ को लेकर रेल प्रशासन गंभीर है। इसके लिए उनके ठहरने सहित अन्य सुविधाओं को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। पीडीडीयू जंक्शन के मुख्य भवन के समीप लगभग दो हजार यात्रियों के ठहरने का व्यवस्था कराई जा रही है। 


इसी क्रम में विभागीय अधिकारी श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थल पर बिजली, पेयजल, शौचालय, कुर्सी आदि की व्यवस्था कराने में जुटे है। हालांकि बगल में स्थित नवनिर्मित भवन में भी ठहरने के साथ ही यात्रियों के नहाने धोने का भी प्रबंध किया जाएगा। 

वहीं तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को डीआरएम राजेश कुमार गुप्ता, एसडीआरएम दीलिप कुमार, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन सहित कई शाखाधिकारी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने विभागीय अधिकारियों से जल्द से जल्द समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धालु यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये। साथ ही जल्द से जल्द तैयारियों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*