महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की धीमी रफ्तार से यात्री परेशान, दूसरे शहरों के यात्रियों के लिए मुसीबत बनीं हैं स्पेशल ट्रेनें

300 किमी की दूरी तय करने में 10-12 घंटे ले रही ट्रेनें
रिजर्वेशन के बावजूद यात्रियों को हो रही परेशानी
रेलवे अधिकारियों का दावा हो रहा है फुस्स
प्लेटफॉर्म पर नहीं मिल रही है सही जानकारी
देर से चली रही ट्रेनों के बारे में ऑनलाइन जानकारी भी सही नहीं
चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के साथ साथ देश के अन्य राज्यों व शहरों में यात्रा करना यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। स्थिति यह है कि नियमित ट्रेन से गया से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन या फिर पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज या पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज छिंवकी तक 200-300 किमी की दूरी तय करने में पांच से 10 घंटे का समय लगाया जा रहा है। स्पेशल ट्रेन यह दूरी और भी देरी में तय कर रही हैं।

आपको बता दें कि यही हाल प्रयागराज के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों का हाल बुरा है। इसका असर पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। कौन सी ट्रेन कितनी देर लगाएगी यह पता चलना मुश्किल है। स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज की दूरी आठ से दस घंटे में तय कर रही हैं। इससे कुंभ स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन कराकर यात्रा करने वाले लोग परेशान हो रहे हैं।
बताते चलें कि प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए रेलवे की ओर से लंबी दूरी की 50 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। यात्री सुविधा के लिए इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा रहे हैं, लेकिन इन ट्रेनों के चलने का कोई भरोसा ही नहीं रह गया है। ऐसे में यात्री इन ट्रेनों को छोड़कर नियमित ट्रेनों में सवार हो रहे हैं।
सोमवार को शाम चार बजे तक मालदा टाउन-झूसी महाकुंभ स्पेशल तीन घंटे, काकीनाड़ा टाउन-गया स्पेशल 10 घंटे, पटना-प्रयागराज स्पेशल 22 घंटे, टुंडला-जोगबनी स्पेशल सवा पांच घंटे लेट रही।
टुंडला-गुवाहाटी, मौला अली-गया पांच घंटे लेट रही। इसी तरह टुंडला रांची स्पेशल तीन घंटे, टुंडला-धनबाद स्पेशल 11 घंटे, बलसाड़-दानापुर ढाई घंटे लेट रही।
टुंडला-सहरसा साढ़े 11 घंटे, सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 15 घंटे, देवलाली-दानापुर स्पेशल 18 घंटे, पाटलिपुत्र-विकानेर महाकुंभ स्पेशल 11 घंटे, टुंडला-हावड़ा स्पेशल सात घंटे, तिरुपति-बनारस साढ़े छह घंटे, टुंडला-कामाख्या आठ घंटे, मछलीपट्टम-दानापुर आठ घंटे, प्रयागराज-गया स्पेशल 18 घंटे लेट रही।
इस संबंध में पीडीडीयू मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन ने बताया कि ट्रेनों को समय से चलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। ट्रेनों की अधिकता की वजह से विलंब हो रहा है। ट्रेनों के संचालन का समय ठीक करने का प्रयास जारी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*