गंगा नहाने गया महेन्द्र तिवारी के गंगा में डूबने की आशंका, चल रहा तलाशी अभियान
गंगा नदी में नहाने गया युवक लापता
घाट किनारे युवक का चप्पल व कपड़ा मिला
डूबने की जताई जा रही आशंका
अलीनगर पुलिस गोताखोरों की मदद से कर रही तलाश
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित कुरहना गांव के समीप गंगा नदी में शुक्रवार को नहाने गया एक 35 वर्षीय युवक लापता हो गया है, जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गंगा घाट किनारे युवक का चप्पल व कपड़ा मिलने से युवक के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है।
लोगों की सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस नदी में युवक की तलाश करवा रही है। इस घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक पुराना गांव निवासी 35 वर्षीय महेंद्र तिवारी पुत्र मुग्घु तिवारी शुक्रवार प्रातः स्नान करने के लिए गंगा नदी में गया हुआ था। काफी देर तक जब वह नहीं आया तो परिजन उसे खोजते हुए गंगा घाट गए। जहां उसके चप्पल और कपड़े मिले, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद घर परिवार के लोग परेशान होकर उधर उधर खोजने लगे।
जब कोई अता पता नहीं चला तो घर वालों ने इसकी सूचना तत्काल अलीनगर पुलिस को दी, जिसके बाद अलीनगर पुलिस तलाशी अभियान में जुटी है। मौके पर पुलिस बोट और गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में युवक की तलाश कर रही है। फिलहाल पूरा परिवार किसी अनहोनी की आशंका से सदमे में दिखायी दे रहा हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*