टूटने से बच गए 2 परिवार, महिला थाना पुलिस की सफल रही काउंसिलिंग
चंदौली जिले की महिला थाना पुलिस और परिवार परामर्श केंद्र द्वारा चलाए जा रहे सुलह समझौते के कार्यक्रमों के जरिए कई दंपतियों को एक बार फिर से एक साथ रहने का मौका मिलता रहता है। छोटे-मोटे घरेलू विवाद और समस्याओं को लेकर पति-पत्नी के झगड़े बड़े आसानी से सुलझा लिये जाते हैं। कुछ इसी तरह का प्रयास एक बार फिर महिला थाना प्रभारी और उनकी टीम के द्वारा किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर महिला थाना और परिवार परामर्श केंद्र विवादित मामलों को संज्ञान में लेकर समझाने की कोशिश की गई। इस क्रम में आज 2 मामलों में पीड़ित महिलाओं की मदद करते हुए उनके पति और परिजनों को थाने में बुलाकर समझाया गया है तथा उन्हें परामर्श देते हुए एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
इन सभी मामलों में पति-पत्नी की गलतियों को एक दूसरे से माफ करने के लिए कहा गया तथा छोटे-मोटे विवादों को नजरअंदाज करते हुए पुनः एक दूसरे के साथ रहने की रजामंदी दिलवाई गई, जिससे टूटे हुए रिश्ते को एक बार फिर से बचाया जा सके।
महिला थाना प्रभारी द्वारा की गयी इस पहल से 2 परिवारों को टूटने से बचा लिया गया। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पति और पत्नी दोनों को कानूनी जानकारियों के साथ-साथ इस तरह के विवाद से होने वाले नुकसान को विस्तार से बताया गया, जिस पर सभी पक्ष अपनी गलती को स्वीकार करते हुए एक दूसरे के साथ रहने के राजी हो गए और 2 परिवार टूटने से बच गये।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*