दिल का दौरा पड़ने से माला विक्रेता की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मढ़िया गांव के पास बेचता था माला
माला विक्रेता को दिल का दौरा
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत मढ़िया गांव के पास जीटी रोड के किनारे स्थित आवास में माला विक्रेता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उसका शव सोमवार की सुबह स्नानघर में मिला।
आपको बता दें कि डैना गांव निवासी 40 वर्षीय प्रदीप मढ़िया के पास जीटी रोड किनारे तड़वाबीर बाबा मंदिर पर करीब चार साल से माला बेचने का काम करता थे। पुलिस के अनुसार उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
सकलडीहा तहसील क्षेत्र के डैना गांव निवासी स्व कैलाश यादव के दो बेटों में प्रदीप कुमार बड़ा था। मंदिर के पुजारी सुरेश यादव की देखरेख में माला फूल बेचने का काम करता था। वह मंदिर के पीछे के मकान में ही अपने दूसरे साथी रामू के साथ रहता था। रोजना की तरह माला बिक्री करने के बाद रविवार की रात अपने साथी के साथ देर रात्रि खाना खाकर कमरे में सोने चले गए। सोमवार की सुबह जब उसका दूसरा साथी स्नानघर में गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई हरकत नहीं हुई तो उसने मंदिर से जुड़े लोगों को सूचना दी।
मंदिर पुजारी ने परिजनों को सूचित करते हुए डायल 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
वहीं घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी मुन्नी देवी, बेटा अनिकेत, अभय, बेटी खुशी और आयुषी का रोकर हाल बेहाल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*