जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाकपा माले का पुलिस के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन, महिला के साथ हुई घटना पर भड़का जनाक्रोश

उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में कई घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका। हाल ही में एक घटना मुगलसराय तहसील क्षेत्र के नूर हसन के पुत्री के साथ घटी।
 

महिला के साथ छेड़छाड़ और हमले की दर्दनाक घटना का खुलासा

तीन हफ्ते तक एफआईआर न होने पर फूटा आक्रोश

भाकपा माले ने थाना प्रभारी के तबादले की उठाई मांग

चन्दौली जिले में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अलीनगर पुलिस के खिलाफ मानसरोवर तालाब के सामने सैकड़ो लोग बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे। यह प्रदर्शन एक महिला के साथ हुई छेड़छाड़ और धारदार हथियार से हमले का खुलासा के विरोध में है। सूचना पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।

Male Leaders Protest

इस दौरान भाकपा माले के जिला सचिव अनिल पासवान ने कहा कि उनकी पहली मांग अलीनगर थाना प्रभारी का तबादला हो। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में कई घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका। हाल ही में एक घटना मुगलसराय तहसील क्षेत्र के नूर हसन के पुत्री के साथ घटी। जब 4 बजे भोर में शौच करने के दौरान उस बच्ची के साथ गांव के दो लोग उसका कपड़ा फाड़कर उसके साथ छेड़छाड़ कर पीटने लगे, किसी तरह बच्ची अपनी जान बचाकर जब थाने गई तो एफआइआर  तक नहीं हुआ, जब इस मामले में सीओ साहब से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज होगा। फिर जब थाने में बुलाया गया तो कहीं से थाना प्रभारी को दबाव आने लगा। इसके बाद मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।

Male Leaders Protest

पासवान ने कहा कि पुलिस प्रशासन का यही ढ़ीला रवैया अपराधों को बढ़ावा देता है, और इसलिए थाना प्रभारी का तबादला बेहद जरूरी है ताकि अपराधों के मामलों में सख्ती से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि हम लोग एक जगह होने के बाद थाने का भी घेराव की तैयारी की जा रही है।

Male Leaders Protest

सूचना पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद थी। भाकपा माले ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*