जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क किनारे बसे 12 परिवारों को हरिशंकरपुर में मिली जमीन, यहीं घर बनाकर रहेंगे लोग ​​​​​​​

चंदौली जिले में पड़ाव से मुगलसराय होते हुए गोधना मोड़ तक बनने वाले सिक्स लेन चौड़ीकरण के बीच में बाधा बन रही मलिन बस्तियों को कहीं और शिफ्ट करके लोगों को बसाया जा रहा है।
 

पड़ाव से गोधना मोड़ तक बन रही है सड़क

सड़क के सारे अवरोध हटाने की कोशिशि

सिक्स लेन चौड़ीकरण के बीच में बाधा बन रहे मलिन बस्ती हटायी गयी

 

चंदौली जिले में पड़ाव से मुगलसराय होते हुए गोधना मोड़ तक बनने वाले सिक्स लेन चौड़ीकरण के बीच में बाधा बन रही मलिन बस्तियों को कहीं और शिफ्ट करके लोगों को बसाया जा रहा है। ताकि उन लोगों को नयी जगह पर आशियाना मिल सके।


जानकारी में बताया जा रहा है कि सड़क बनने से विस्थापित व पीड़ित लोगों को हरिशंकरपुर में आराजी नंबर 8/2 में कुल 81 एयर लगभग 810 वर्गमीटर भूमि में से 280 वर्ग मीटर भूमि आवंटित किया गया। जिसमें कुल 12 परिवारों में प्रत्येक को 23 वर्गमीटर भूमि आवंटित की गई। 


बताया जा रहा है कि शिव घनी, पुत्र वामदेव, गुल्लू, पारस, हीरा, मोहित, खेलावन जैसे कई लोग वहीं पर पांच पीढ़ी से रह रहे हैं। राजस्व विभागों की टीम आकर सभी को चेतावनी दी थी। हरिशंकरपुर गांव में स्थित बंजर भूमि पर कुछ स्थानीय लोग पिछले दस वर्ष से अधिक समय से बसे हुए थे, जो उक्त स्थान से हटने का विरोध कर रहे थे। उन्हें भी अलग किसी जगह पर जमीन का कब्जा देने की बात कही गई। 


तहसीलदार राहुल कुमार सिंह की पहल पर नयी जगह पर सभी को भेजा जा रहा है। तहसीलदार के अनुसार लोगों को शांतिपूर्वक जमीन हस्तांतरित करके नयी जगह पर रहने के लिए कहा गया है, ताकि सड़क बनाने के कार्य में कोई परेशानी न हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*